menu-icon
India Daily

'कश्मीरी हसीना' की गुगली पर बोल्ड हुए 'सिक्सर किंग' अभिषेक शर्मा, जानें कौन हैं स्टार बल्लेबाज की रूमर्ड गर्लफ्रेंड?

अभिषेक शर्मा इन दिनों एशिया कप 2025 में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोर रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच में मात्र 39 गेंदों पर 74 रनों की तूफानी पारी खेलकर उन्होंने भारत को छह विकेट से जीत दिलाई. लेकिन फील्ड पर कमाल के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी लाइमलाइट में है. अफवाहें जोरों पर हैं कि अभिषेक दिल्ली की स्टाइलिश बिजनेसवुमन लैला फैसल को डेट कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Who is Laila Faisal
Courtesy: social media

Who is Laila Faisal: भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा इन दिनों एशिया कप 2025 में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोर रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच में मात्र 39 गेंदों पर 74 रनों की तूफानी पारी खेलकर उन्होंने भारत को छह विकेट से जीत दिलाई. लेकिन फील्ड पर कमाल के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी लाइमलाइट में है. अफवाहें जोरों पर हैं कि अभिषेक दिल्ली की स्टाइलिश बिजनेसवुमन लैला फैसल को डेट कर रहे हैं. मैचों में स्टैंड्स से चीयर करती नजर आने वाली लैला के बारे में फैंस जानना चाहते हैं- आखिर ये रहस्यमयी लड़की कौन है? आइए जानते हैं लैला फैसल की पूरी प्रोफाइल और अभिषेक के कंट्रोवर्शियल पास्ट के बारे में.

लैला फैसल न सिर्फ अभिषेक की चीयरलीडर हैं, बल्कि एक सफल एंटरप्रेन्योर भी हैं. दिल्ली के एक प्रमुख कश्मीरी मुस्लिम फैमिली से ताल्लुक रखने वाली लैला ने लंदन से फैशन और साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन किया. वापस लौटने के बाद उन्होंने अपने पिता के लग्जरी बिजनेस 'साउंड ऑफ म्यूजिक लग्जरी' में सीईओ के तौर पर काम किया. 2022 में मां रूही फैसल के साथ मिलकर उन्होंने हाई-एंड क्लोदिंग ब्रांड 'लैला रूही फैसल डिजाइन्स' (LRF डिजाइन्स) लॉन्च किया. ये ब्रांड कश्मीरी सिल्क, टाइमलेस सिल्हूट्स और ट्रेडिशनल क्राफ्टमैनशिप पर फोकस करता है. गोल्डन-सिल्वर तिल्ला वर्क वाले ओवरसाइज्ड कश्मीरी फेरान से लेकर मॉडर्न लक्जरी वियर तक, LRF ने जल्द ही फैशन सर्कल में जगह बना ली. लैला के इंस्टाग्राम पर 26k से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जहां वो फैशन, लाइफस्टाइल और ट्रैवल शेयर करती हैं. हालांकि रिलेशनशिप अफवाहों के बाद उन्होंने अपना अकाउंट प्राइवेट कर दिया.

अभिषेक और लैला की लव स्टोरी की शुरुआत 2025 की शुरुआत में हुई. फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई में अभिषेक के रिकॉर्ड 135 रनों की पारी के बाद लैला ने इंस्टा स्टोरी पर 'प्राउड' लिखकर पोस्ट शेयर की, जिसने अफवाहों को हवा दी. आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मैचों में लैला को स्टैंड्स में अभिषेक की बहन कोमल के साथ चीयर करते स्पॉट किया गया. दोनों की म्यूचुअल फॉलोइंग और पब्लिक इवेंट्स पर साथ नजर आना फैंस को 'पावर कपल' का अहसास दिला रहा है. लेकिन न अभिषेक ने न लैला ने रिलेशनशिप को कन्फर्म किया है. लैला का फैशन वर्ल्ड से कनेक्शन और अभिषेक का क्रिकेट स्टारडम उन्हें परफेक्ट जोड़ी बना रहा है.

मॉडल तनिया सिंह से भी जुड़ा था नाम

लेकिन अभिषेक का रोमांटिक पास्ट इतना ग्लैमरस नहीं रहा. 2024 में उनका नाम एक विवाद में फंस गया, जब सूरत की मॉडल तनिया सिंह ने सुसाइड कर लिया. पुलिस जांच में पता चला कि तनिया का आखिरी कॉल अभिषेक को था. दोनों के बीच रिलेशनशिप थी, जो बुरी तरह टूट गई थी. अभिषेक ने कथित तौर पर तनिया को सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया था, जिसके बाद वो डिप्रेशन में चली गईं. सूरत पुलिस ने अभिषेक को चार घंटे तक इंटरोगेट किया और उनके चैट्स, फोटोज चेक किए. हालांकि अभिषेक ने कभी पब्लिकली कमेंट नहीं किया, लेकिन ये कंट्रोवर्सी उनकी इमेज पर सवाल उठा गई.