IPL 2025 Final: फाइनल मुकाबले से पहले बेंगलुरु के लिए खुशखबरी, स्टार खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ा

IPL 2025 Final: फाइनल मुकाबले से पहले बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज फिल सॉल्ट वापस इंग्लैंड लौट गए थे. हालांकि, अब वे इस खिताबी मुकाबले से पहले टीम के साथ जुड़ चुके हैं और इसमें खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं.

Imran Khan claims
Social Media

IPL 2025 Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल मुकाबले से पहले एक बड़ी राहत मिली है. टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट अहमदाबाद लौट आए हैं और पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 3 जून 2025 को होने वाले खिताबी मुकाबले में खेलने के लिए तैयार हैं. सॉल्ट की वापसी ने RCB के फैंस में उत्साह भर दिया है, क्योंकि वह टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ हैं.

फिल सॉल्ट कुछ समय के लिए अपने निजी कारणों से इंग्लैंड लौट गए थे, जिसके चलते उनकी उपलब्धता को लेकर संदेह था. खबरें थीं कि वह अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए अपनी पार्टनर के साथ थे. हालांकि, सॉल्ट ने फ्रेंचाइजी के भरोसे को कायम रखा और मंगलवार सुबह अहमदाबाद पहुंचकर टीम के साथ जुड़ गए. उनकी वापसी की पुष्टि हो चुकी है, और वह फाइनल में RCB के लिए खेलते नजर आएंगे.

फिल सॉल्ट का शानदार प्रदर्शन

फिल सॉल्ट इस सीजन में RCB के लिए अहम खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने 12 मैचों में 175.90 के स्ट्राइक रेट और 35.18 की औसत से 387 रन बनाए हैं. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी RCB की रणनीति का अहम हिस्सा है. सॉल्ट एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हैं. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर वे विकेटकीपिंग की भी भूमिका निभाते हैं. 

RCB की नजरें पहली ट्रॉफी पर

RCB नौ साल बाद IPL फाइनल में पहुंची है और 18 साल के लंबे इंतजार को खत्म करने के लिए बेताब है. इससे पहले 2009, 2011 और 2016 में फाइनल खेल चुकी RCB को हर बार हार का सामना करना पड़ा था. इस बार कप्तान रजत पाटीदार के नेतृत्व में टीम आत्मविश्वास से भरी है. क्वालिफायर 1 में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर RCB ने फाइनल में सीधे प्रवेश किया था, जिससे उन्हें मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल है.

कप्तान पाटीदार का बयान

कप्तान रजत पाटीदार ने फाइनल से पहले कहा, "यह मेरा पहला सीजन है कप्तान के तौर पर. हमारे कोच और सीनियर खिलाड़ियों का मार्गदर्शन मेरे लिए बहुत मददगार रहा है. सभी खिलाड़ी उत्साहित और तैयार हैं. हम इसे एक सामान्य मैच की तरह ले रहे हैं और अपनी प्रक्रिया पर ध्यान दे रहे हैं." 

India Daily