menu-icon
India Daily

लाहौर में बजा भारत का राष्ट्रगान तो पाकिस्तान ने ICC को ठहराया जिम्मेदार, लेटर भेजकर मांगा जवाब

यह घटना मैच के शुरू होने से पहले हुई,  इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी राष्ट्रीय गान प्रस्तुत करने के लिए मैदान में खड़े थे. अचानक भारत का राष्ट्रगान कुछ सेकंड के लिए बजने लगा, जिससे दर्शक हैरान रह गए. इसके बाद राष्ट्रगान को तुरंत रोक दिया गया.

Gyanendra Tiwari
लाहौर में बजा भारत का राष्ट्रगान तो पाकिस्तान ने ICC को ठहराया जिम्मेदार, लेटर भेजकर मांगा जवाब
Courtesy: Social Media

PCB blames ICC for India national anthem during AUS vs ENG Match: पाकिस्तान में चल रही चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एक बार फिर से बावल मच गया है. 22 फरवरी को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले से पहले जब दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर पहुंची तो कुछ सेकेंड के लिए भारत का राष्ट्रगान बजा. जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो इस मामले ने एक तूल पकड़ ली. इस गलती के लिए पाकिस्तान ने ICC को जिम्मेदार ठहराया और स्पष्टीकरण की मांग की है.

ICC से स्पष्टीकरण की मांग

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC से यह स्पष्ट किया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीमों के राष्ट्रीय गानों की प्ले लिस्ट ICC द्वारा तैयार की जाती है. इसलिए यह समझ से परे है कि भारत का राष्ट्रगान कैसे गलती से प्ले लिस्ट में आ गया, जबकि भारत पाकिस्तान में मैच नहीं खेल रहा था. एक ICC के करीबी सूत्र ने बताया कि PCB ने इस मुद्दे पर ICC को पत्र भेजा है और उनका स्पष्टीकरण मांगा है. PCB ने आरोप लगाया कि यह एक गंभीर गलती थी, और इसे तुरंत ठीक किया जाना चाहिए था.

ICC ने मान ली गलती

हालांकि, ICC ने इससे पहले भी एक और ब्रॉडकास्टिंग गड़बड़ी को स्वीकार किया था. भारत और बांगलादेश के मैच में पाकिस्तान का लोगो टीवी पर दिखाई नहीं दिया था, जिससे PCB ने ICC से इस बारे में शिकायत की थी. शुरुआत में ICC ने इसे नकारते हुए कहा था कि लोगो बहुत बड़ा था, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की और अब से सभी मैचों में सही लोगो का इस्तेमाल करने की बात मानी.

PCB की दूसरी शिकायत

यह पहली बार नहीं था, जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC से शिकायत की थी. इससे पहले, जब भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में मैच खेला गया था, तब PCB ने ICC से यह शिकायत की थी कि पाकिस्तान का नाम लोगो टीवी स्क्रीन पर नहीं दिखाया गया. ICC ने इस गलती को स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया था कि आगे से सभी मैचों में पाकिस्तान का नाम और लोगो सही तरीके से दिखेगा.