menu-icon
India Daily

Paris Olympics 2024: बस एक शॉट की कमी और इतिहास रचने से चूक गईं मनु भाकर

Paris olympics 2024 Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक का आज 8वां दिन है. भारत की स्टार शूटर मनु भाकर इतिहास रचने से चूक गईं. महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल मैच में उन्हें चौथा रैंक मिला. मनु ने शुरुआत बढ़िया तरीके से की थी, लेकिन वो आखिरी राउंड में 2 शॉट मिस कर गईं, इनमें से अगर एक शॉट भी सही लग गया होता तो एक मेडल और पक्का हो जाता.

India Daily Live
Paris olympics 2024 Manu Bhaker
Courtesy: Twitter

Paris olympics 2024 Manu Bhaker: भारत की स्टार शूटर मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने से चूक गईं. महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल मैच में उन्हें चौथा रैंक मिला. आखिरी राउंड में अगर उनका एक शॉट सही लग जाता तो शायद इस इवेंट में वो एक और मेडल पक्का कर लेती, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. हालांकि मनु ने इस ओलंपिक में भारत को 2 ब्रॉन्ज मेडल दिलाए हैं. यह अपने आप में ऐतिहासिक रिकॉर्ड है.

पहले ही रच चुकी हैं इतिहास

मनु भाकर भारत के लिए एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली पहली एथलीट हैं. उनसे पहले यह कमाल कोई नहीं कर पाया था. 22 साल की मनु 10 मीटर पिस्टल और 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में एक-एक ब्रॉन्ज जीतकर यह उपलब्धि हासिल की है.

कौन हैं मनु भाकर

मनु भारतीय शूटर हैं. वे हरियाणा के झज्जर जिले के गोरिया गांव से आती हैं. उन्होंने यूनिवर्सल पब्लिक सैकेंडरी स्कूल से अपनी स्कूलिंग की है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सटी के लेडी श्री राम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस हॉनर्स की. 2021 में वह ग्रेजुएट हुईं. 

2021 में चूक गई थीं मनु, इस बार किया कमाल

साल 2021 के टोक्यो ओलिंपिक में भी मनु उतरी थीं, लेकिन उनकी पिस्टल खराब हो गई थी. वे पिछले बार हुए खेलों में 20 मिनट तक वे निशाना नहीं लगा पाईं थीं और बाहर हो गई थीं, इसके बाद उन्होंने शूटिंग छोड़ने का मन बना लिया था, लेकिन परिवार की सलाह पर एक बार फिर मनु ने मेहनत की और इस बार देश को पूरे 12 साल बाद शूटिंग में मेडल दिलाने का काम किया है.