menu-icon
India Daily
share--v1

पाकिस्तान टीम पड़ी फूट, ड्रेसिंग में बाबर आजम से उलझे प्लेयर्स, रिजवान ने भी किया किनारा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का माहौल बिगड़ गया है. एशिया कप से बाहर होने बाद टीम के ड्रेसिंग रूम में बाबर आजम के साथ उलझे प्लेयर्स.

auth-image
Gyanendra Sharma
पाकिस्तान टीम पड़ी फूट, ड्रेसिंग में बाबर आजम से उलझे प्लेयर्स, रिजवान ने भी किया किनारा

Asia Cup: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का माहौल बिगड़ गया है. एशिया कप से बाहर होने बाद टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे पर हार का ठिकरा फोड़ रहे हैं. सुपर-4 के मुकाबले में श्रीलंका से मिली हार के बाद बाबर आजम की टीम में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पाकिस्तान के इससे पहले भारत ने 228 रनों से हराया था. लंका के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में बाबर आजम और कुछ खिलाड़ियों के बीच बहस हुई है.

पाकिस्तान ड्रेसिंग रूम में महौल गर्म

टीम में फूट की खबर पाकिस्तान मीडिया में चल रही है. न्यूज चैनेल बोल के मुताबिक एशिया कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में महौल गर्म था. कप्तान बाबार आजम ने सीनियर खिलाड़ियों की आलोचना की. जिसपर शाहीन अफरीदी ने आपत्ति जताई. शाहीन ने कहा कि जिस खिलाड़ी ने अच्छा किया है उसे शाबशी मिलनी चाहिए. इसपर बाबर भड़क गए और कहा कि मुझे पता है किसने कैसा खेला है.

बाबर आजम ने कहा कि कुछ खिलाड़ी अपने आप को सुपरस्टार समझने लगे हैं. आप अगर बार-बार नाकाम होंगे तो लोग भूल जाएंगे. पाकिस्तान के पूर्व स्टार मोईन खान ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है. पूर्व पाकिस्तानी स्टार ने कहा कि क्रिकेट विश्व कप से पहले मुद्दों को सुलझाया जा सकता है.

उन्होंने जियो टीवी पर कहा-यह अच्छा है कि इस तरह के मामले बड़े टूर्नामेंट से पहले सामने आए हैं. ताकि, आप सुधार कर सकें और आचरण में सुधार कर सकें. इससे एकता विकसित होगी. मुद्दों को मैचों के दौरान नहीं होना चाहिए.

'बाबर से कोई बात नहीं करता'

मोईन खान ने कहा कि हैंडलिंग सही नहीं है. अगर किसी को बाबर के साथ कोई समस्या है या अगर वह मुख्य कोच या क्रिकेट निदेशक की अनुपस्थिति में इस मुद्दे को सही तरीके से नहीं संभाल रहा है, जो टीम के साथ नहीं है तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.  ऐसी स्थिति को संभालने के लिए हस्तक्षेप करना उनका काम है. हमने पूरे टूर्नामेंट में देखा, मैंने इसके बारे में पहले भी टिप्पणी की है... कोई भी खिलाड़ी बाबर की ओर नहीं गया. न तो रिजवान उनके पास आया, न ही उप-कप्तान उनके पास आ रहा था. कोई भी उनके पास नहीं जा रहा था.

बता दें कि एशिया कप के सुपर-4 के अपने आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान श्रीलंका से दो विकेट से हार गया. बारिश से बाधित मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 252 रनों का टारगेट दिया. मैच अंतिम गेंद तक गई जिसमें चरिथ असलंका ने श्रीलंका की टीम को जीत दिला दी.