menu-icon
India Daily
share--v1

Pakistan Team Controversy: बाबर-शाहीन की झड़प कितनी सच्ची, कितनी झूठी? टीम के सीनियर प्लेयर ने तोड़ी अपनी चुप्पी

Pakistan Cricket Team Controversy: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए ड्रेसिंग रूम की बातें एक बार फिर से बाहर आना वर्ल्ड कप से पहले बड़ा झटका है. बताया गया है कि बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा है. इस मामले पर अब एक सीनियर खिलाड़ी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

auth-image
Antriksh Singh
Pakistan Team Controversy: बाबर-शाहीन की झड़प कितनी सच्ची, कितनी झूठी? टीम के सीनियर प्लेयर ने तोड़ी अपनी चुप्पी

Babar Azam and Shaheen Afridi Controversy: शनिवार को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) में विवाद खड़ा हो गया जब एशिया कप 2023 से बाहर होने के बाद कप्तान बाबर आजम और कुछ सीनियर खिलाड़ियों के बीच ड्रेसिंग रूम में बहस की खबरें आईं. पाकिस्तान को सुपर 4 स्टेज में टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद काफी आलोचना का सामना करना पड़ा. 

वो झड़प जो वर्ल्ड कप ना झाड़ दे!

बांग्लादेश पर जीत के बाद जब कोलंबो में भारत के खिलाफ 228 रनों से हार के बाद श्रीलंका के खिलाफ  भी हार मिली तो टीम दबाव में आ गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसे संकेत हैं कि बाबर आजम ने टीम में कुछ सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर असंतोष व्यक्त किया.

जवाब में, शाहीन शाह अफरीदी ने बाबर को उन खिलाड़ियों के योगदान की सराहना करने की सलाह दी जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. इस बातचीत में कथित तौर पर मोहम्मद रिजवान को हस्तक्षेप करना पड़ा. बताया जा रहा है कि रिजवान ने मामले का समाधान खोजने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें- ICC World Cup 2023: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप के लिए लॉन्च की अपनी नई जर्सी, कैसी है ब्लैक कैप्स की नई किट

सीनियर प्लेयर ने तोड़ी अपनी चुप्पी, क्या कहा-

हालांकि, पाकिस्तान टीम के एक सीनियर मेंबर ने अब इन अफवाहों का खंडन किया है. पाकिस्तान की प्रमुख वेबसाइट क्रिकेट पाकिस्तान के अनुसार, सीनियर खिलाड़ी ने किसी भी तरह के विवाद से इनकार किया और जोर देकर कहा कि खिलाड़ियों ने मीटिंग में केवल अपने विचार साझा किए.

वेबसाइट के अनुसार, सीनियर खिलाड़ी ने कहा, "टीम का एकमात्र ध्यान क्रिकेट पर है, और हम आलोचकों के बारे में चिंतित नहीं हैं. एक मैच हारने से हमारे आलोचकों को अपनी राय व्यक्त करने का मौका मिलता है, लेकिन ये केवल नेगेटिव अटकलें हैं."

"टीम बैठक में सभी ने अपने विचार शेयर किए, लेकिन किसी विवाद या कोचिंग स्टाफ के हस्तक्षेप की अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है. सभी ने मीटिंग एक साथ छोड़ी, और कई साथी खिलाड़ी एक ही फ्लाइट से वापस पाकिस्तान चले गए."

पाकिस्तान के सामने चिंताएं और भी हैं

शनिवार को, यह भी खबरें आईं कि पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मैच के दौरान कंधे में चोट लगने के कारण नसीम शाह की 2023 विश्व कप में भागीदारी खतरे में पड़ सकती है. हारिस रऊफ पहले से ही चोट  का सामना कर रहे हैं. ये चुनौतियां बाबर आजम की टीम के लिए बड़ी हो रही हैं. पाकिस्तान के विश्व कप अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ मैच से होने वाली है.