menu-icon
India Daily

PAK vs SA: बाबर आजम ने तोड़ा रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट के बने नए 'किंग'

बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में खेलते हुए रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बाबर अब टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

Babar Azam
Courtesy: @ImTanujSingh (X)

नई दिल्ली: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. हालांकि, असली सुर्खियां बाबर आजम ने बटोरीं. 

अपनी वापसी के दूसरे ही मैच में बाबर ने रोहित शर्मा का बड़ा विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज था, जिन्हें अब बाबर ने पीछे छोड़ दिया है.

मैच का रोमांचक मोड़

पहले मैच में बाबर आजम शून्य पर आउट हो गए थे लेकिन दूसरे मैच में वे पूरी तरह तैयार दिखे. पाकिस्तान को जीत के करीब पहुंचते देख बाबर मैदान पर उतरे. उन्होंने कोई जोखिम नहीं लिया और धीरे-धीरे खेलते हुए 18 गेंदों पर 11 रन बनाए. वे नाबाद रहे. दूसरी तरफ सैम अयूब ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 38 गेंदों में 71 रन ठोके, जिसमें कई शानदार शॉट शामिल थे. 

बाबर का नया विश्व रिकॉर्ड

इस मैच में बाबर आजम ने इतिहास रच दिया. वे टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. अब उनके नाम 4234 रन हैं. उनका औसत 39.57 का है और स्ट्राइक रेट 128.77. उन्होंने तीन शतक भी लगाए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा के पास था. रोहित को पीछे छोड़ते ही बाबर टी20 क्रिकेट के नए 'किंग' कहलाने लगे.

स्ट्राइक रेट की खास बात

टॉप छह रन बनाने वालों में बाबर का स्ट्राइक रेट सबसे कम है. टॉप 10 में सिर्फ वे और उनके साथी मोहम्मद रिजवान ही हैं जिनका स्ट्राइक रेट 130 से नीचे है. बाबर के इस रिकॉर्ड से भारत का सभी फॉर्मेट में रन बनाने वालों की लिस्ट में दबदबा खत्म हो गया. 

टेस्ट और वनडे में सचिन तेंदुलकर अभी भी नंबर एक हैं लेकिन टी20 में अब पाकिस्तानी खिलाड़ी टॉप पर है. पहले विराट कोहली लंबे समय तक इस लिस्ट में आगे थे. उसके बाद फिर रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान विराट को पीछे छोड़ा. हालांकि, अब बाबर ने रोहित को पछाड़ दिया.