menu-icon
India Daily

4 नवंबर से पहले मोहसिन नकवी लौटा सकते हैं एशिया कप ट्रॉफी, जानें BCCI को क्यों है उम्मीद?

भारत ने एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता, लेकिन एक महीने बीतने के बाद भी ट्रॉफी नहीं मिली. BCCI सचिव देवाजित सैकिया ने निराशा जताई. एसीसी चीफ मोहसिन नकवी भारत को ट्रॉफी सौंपने को तैयार हैं लेकिन एक शर्त पर...

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Mohsin Naqvi with Asia Cup Trophy India Daily
Courtesy: @ICCAsiaCricket

दुबई में एशिया कप का रोमांचक फाइनल खत्म हुए एक महीना हो चुका है. भारत ने सुर्यकुमार यादव की कप्तानी में पाकिस्तान को तीन बार मात देकर खिताब अपने नाम किया लेकिन जीत की चमक फीकी पड़ रही है क्योंकि ट्रॉफी अभी तक बीसीसीआई के हाथ नहीं लगी. एसीसी प्रमुख मोहसिन नकवी की जिद ने मामला उलझा दिया है. बीसीसीआई अब उम्मीद कर रहा है कि जल्द ही यह विवाद सुलझ जाए.

बीसीसीआई ने जताई नाराजगी

BCCI सचिव देवाजित सैकिया ने इस पर खुलकर नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि चैंपियन टीम को ट्रॉफी मिलनी चाहिए थी, मगर इस ट्रॉफी का एक महीने बाद भी इंतजार है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "हमें थोड़ी नाखुशी है." बोर्ड मुख्यालय मुंबई में ट्रॉफी पहुंचने का इंतजार है. सैकिया ने बताया कि 10 दिन पहले एसीसी को पत्र लिखा गया, लेकिन कोई बदलाव नहीं आया. 

आखिर क्या चाहते हैं नकवी

मोहसिन नकवी, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन और गृह मंत्री भी हैं, ट्रॉफी सौंपने को राजी हैं, लेकिन उनकी शर्त यही कि भारतीय खिलाड़ी और अधिकारी खुद यूएई आकर ट्रॉफी लें.

बता दें कि फाइनल की रात भारतीय टीम ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. इस बात से नाराज नकवी ने ट्रॉफी वहां से हटवा दी थी और अब यह दुबई के एसीसी दफ्तर में है. 

बीसीसीआई ने पत्र लिखकर की ट्रॉफी की मांग

बीसीसीआई ने नकवी को औपचारिक पत्र भेजकर ट्रॉफी की मांग की. जवाब में नकवी ने कहा कि वह व्यक्तिगत समारोह में और भारत के प्रतिनिधियों के यहां आने पर ट्रॉफी देने को तैयार हैं. सैकिया बोले, "हम कोशिश कर रहे हैं. उम्मीद है कि ट्रॉफी एक-दो दिन में मुंबई पहुंच जाएगी." उन्होंने कहा कि बोर्ड नहीं चाहता कि मामला ज्यादा तूल पकड़े, इसलिए धैर्य रखा जा रहा है.

तो आईसीसी मीटिंग में उठेगा मुद्दा?

अगर ट्रॉफी नहीं पहुंची तो बीसीसीआई 4 नवंबर से शुरू हो रही आईसीसी की तिमाही बैठक में यह मुद्दा उठाएगा. सैकिया ने साफ कहा कि यह आखिरी विकल्प है. भारत टुडे की रिपोर्ट में भी बोर्ड के इस कदम का जिक्र है. क्रिकेट जगत में यह विवाद चर्चा का विषय बन गया है.  

भारत की शानदार जीत

बता दें कि हाल ही में हुए एशिया कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की थी. भारत ने 9वीं बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया.