menu-icon
India Daily

IND vs AUS: वनडे के बाद भारत टी-20 में भी फेल, दूसरे मैच में हार के बाद सीरीज गंवाने का खतरा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में टीम इंडिया 125 रन ही बना सके, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हासिल कर लिया.

Team India
Courtesy: @BCCI (X)

मेलबर्न: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ कंगारु टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. बता दें कि पहला मुकाबला कैनबरा में हुआ था, जो बारिश की वजह से रद्द हो गया था.

इस  मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही और मात्र 125 रन ही बना सकी. भारत के लिए अभिषेक शर्मा के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका. अभिषेक ने 37 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. ऐसे में अगर टीम इंडिया तीसरा मुकाबला हारती है, तो वे सीरीज अपने नाम नहीं कर पाएंगे.

अकेले लड़ते रहे अभिषेक

एक तरफ से विकेट गिरते रहे पर अभिषेक डटे रहे.  अभिषेक  37  गेंदों में 68 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के जड़े. अभिषेक ने अपना फिफ्टी 23 गेंदों पर पूरा किया. इस के साथ उन्होंने विराट कोहली की बराबरी कर ली.  अभिषेक भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में 25 पारियों के बाद सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं. अभिषेक ने अपना आठवां पचास प्लस स्कोर बनाकर विराट कोहली की बराबरी की.

भारत के लिए 25 पारी के बाद सबसे ज्यादा रन

भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में 25 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभिषेक ने अपने नाम  कर लिया है. अभिषेक ने 25 पारियों के बाद 193.39 के स्ट्राईक रेट से 936 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में भी उन्होंने कोहली को पछाड़ा,  जिन्होंने 129.99 की स्ट्राईक रेटसे 906 रन बनाए थे. इसके साथ ही अभिषेक  टी-20 इंटरनेशनल में पचास प्लस स्कोर बनाने वाले आठवें खिलाड़ी बन गए हैं. 

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. शुभमन गिल 5 रन संजू सैमसन 2 रन, तिलक वर्मा (जीरो) और सूर्यकुमार यादव एक रन बनाकर आउट हुए. ऐसे में अभिषेक शर्मा ने हर्षित राणा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करके भारत का स्कोर 100 पार पहुंचा दिया. अभिषेक ने 37 बॉल पर 68 रन बनाए. उनके आउट होते ही टीम इंडिया 18.4 ओवर में 125 रन पर ऑलआउट हो गई.