menu-icon
India Daily

'मैं 61 साल का, लेकिन इससे तो बेहतर ही खेल लूंगा', Pak Team के किस खिलाड़ी की खूब हो रही बेइज्जती?

Azam Khan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज फैंस के निशाने पर हैं. इसके पीछे उनका खराब प्रदर्शन है. पिछले 5 मैचों में वो पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं.

India Daily Live
 Azam Khan
Courtesy: Twitter

Azam Khan: टी20 विश्व कप 2024 से पहले इंग्लैंड ने पाकिस्तान टीम को चौथे टी20 मुकाबले में एकतरफा अंदाज में करारी शिकस्त दी. इस हार के साथ ही पाकिस्तान टीम ने 4 मैचों की सीरीज गंवा दी. 2 मैच इंग्लैंड ने जीते, जबकि 2 बारिश के चलते धुल गए. इस सीरीज में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान बुरी तरह फ्लॉप रहे. आजम खान को टी20 विश्व कप 2024 के लिए भी टीम में चुना गया है, लेकिन उनका खराब फॉर्म फैंस को पसंद नहीं आया और अब वे ट्रोल किए जा रहे हैं.

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मुकाबले में आजम खान 5 गेंदों में शून्य पर आउट हुए. उन्हें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने खतरनाक बाउंसर के साथ आउट किया. यह गेंद इतनी बढ़िया की थी कि आजम खान उसे हैंडल नहीं कर पाए और कैच आउट हो गए. इसके बाद उन्होंने विकेट के पीछे विल जैक्स का आसान कैच भी छोड़ा, जिसे लेकर फैंस ने आजम खान पर गुस्सा जाहिर किया है.

नेपोटिज्म का प्रोडक्ट

पाकिस्तान टीम के फैंस ने आजम खान को नेपोटिज्म का प्रोडक्ट करार दिया. इस यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि PCB को चाहिए कि वे आईसीसी से बात कर ले आजम खान की जगह 60-60 किलो वाले 2 प्लेयर को खिला लें. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि मैं 61 साल का हूं, लेकिन इससे तो बेहतर ही खेल सकता हूं.



पिछले 5 मैचों में फ्लॉप रहे हैं आजम खान

आजम खान पिछले 5 मैचों में फ्लॉप रहे हैं. 2 बार तो वो खाता तक नहीं खोल पाए. 10 मई को आयरलैंड के खिलाफ वे पहले टी20 में 0 पर आउट हुए थे. फिर दूसरे टी20 में 30 जबकि तीसरे मैच में 18 रन बनाए थे. अब इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज के एक मैच में उनके बल्ले से 11 जबकि दूसरे में खाता तक नहीं खुला. पाकिस्तान की जनता अब इस खिलाड़ी को वंशवाद का उदाहरण बता रही है, क्योंकि वो पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोइन खान के बेटे हैं.

कौन हैं आजम खान

आजम खान दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उनका वजन पहले 130 किलो था, जिसे घटाकर अब 110 किलो किया है. फिटनेस नहीं होने के बाद भी पीसीबी ने उन्हें विश्व कप टीम में चुना है, इसे लेकर बोर्ड की आलोचना भी हो रही है. आजम खान ने पाकिस्तान के लिए 13 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें 88 रन बनाए हैं.