IND Vs SA

PAK vs BAN 2nd Test: 4 मैचों में सिर्फ 64 रन, बाबर ने सचमुच ले लिया संन्यास? सोशल मीडिया पर मचा 'बवाल'

Babar Azam: बाबर आजम बुरे फॉर्म से जूझ रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की सरजमीं पर उनके बल्ले से 4 पारियों में 16 की औसत से सिर्फ 64 रन ही निकले हैं. बाबर इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ भी रन नहीं बना सके थे. इसलिए अब वो फैंस के निशाने पर हैं.

Twitter
India Daily Live

Babar Azam:  पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम चर्चा में हैं. इसके पीछे की वजह उनका खराब प्रदर्शन है. पिछले 1 साल से बाबर का बल्ला शांत है. बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में भी बाबर फ्लॉप रहे, इससे फैंस में उनके खिलाफ गुस्सा हैं. यही वजह है कि बाबर को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जब बाबर सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए तो फैंस उनके पीछे पड़ गए.

हद तो तब हो गई जब बाबर आजम के संन्यास की अलग-अलग पोस्ट भी वायरल हो गई हैं. @babaarazam258 नाम के एक्स यूजर अकाउंट शेयर की गई पोस्ट में बाबर आजम की तरफ से दावा किया गया है कि लगातार खराब प्रदर्शन से निराश होकर वो संन्यास का ऐलान कर रहे हैं, इस पोस्ट पर जमकर कमेंटबाजी हो रही है. कुछ लोग इसे फर्जी अकाउंट करार दे रहे हैं तो कुछ ने कहा बाबर आजम को सच में संन्यास ले लेना चाहिए.



दरअसल, बाबर आजम पाकिस्तान में 'किंग' के नाम से मशहूर हैं, लेकिन पिछले 2 साल से उनका फ्लॉप शो जारी है. हैरानी की बात ये है कि अपनी सरजमीं पर भी वो बांग्लादेश के खिलाफ बेबस दिखे. इसलिए उनकी खूब आलोचना भी हो रही है. बांग्लादेश के खिलाफ बाबर ने 2 टेस्ट मैचों की चार पारियों में क्रमश: 0(2),  22(50),  31(77) और 11(18) रन बनाए हैं.

आखिरी सेंचुरी कब आई थी?

दरअसल, बाबर ने दिसंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 161 रन बनाए थे. उसके बाद बाबर के बल्ले से हाई स्कोर 41 रन ही निकला. पिछले 616 दिन में वो एक भी फिफ्टी नहीं जमा पाए हैं. टेस्ट के अलावा वनडे और टी20 में भी बाबर स्ट्रगल करते दिखे हैं. पाकिस्तान के स्टार बैटर होने के नाते उनके यह आंकड़े चौंकाने वाले हैं.