वो 3 एथलीट जिन्होंने पेरिस पैरालंपिक 2024 में देश को दिलाया सोना


India Daily Live
2024/09/03 11:58:52 IST

पेरिस पैरालंपिक 2024

    पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने शुरुआती 4 दिनों में सिर्फ 7 मेडल जीते थे, लेकिन 5वें दिन एक साथ 8 मेडल जीतकर कमाल किया.

Credit: Twitter

मेडल टैली

    एक साथ 8 मेडल जीतने के चलते भारत को मेडल टैली में जबरदस्त फायदा हुआ. वो 22वें स्थान से सीधा 15वें नंबर पर आ गया है.

Credit: Twitter

गोल्डन एथलीट कौन

    हम आपके लिए उन तीन एथलीट्स के के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने इस बार गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है.

Credit: Twitter

1. अवनि लेखरा

    महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (एसएच 1) स्पर्धा में 249.7 अंक के साथ गोल्ड जीता. टोक्यो में भी अवनि ने गोल्ड जीता था.

Credit: Twitter

1. सुमित अंतिल

    भारत के इस जैवलिन स्टार ने F64 फाइनल में 70.59 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड जीता. ये उनका लगातार दूसरा गोल्ड साबित हुआ.

Credit: Twitter

3. नितेश कुमार

    इस बैडमिंटन पैरा खिलाड़ी ने SL3 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के डिनेशन बेथल को मात दी.

Credit: Twitter

84 एथलीट भेजे हैं

    पेरिस पैरालंपिक में भारत ने अपने 84 एथलीट भेजे हैं. यह इन गेम्स के इतिहास में भारत का सबसे बड़ा दल है.

Credit: Twitter

अब तक 15 मेडल

    पिछले 5 दिनों भारतीय एथलीटों ने कुल 15 मेडल जीते. 8 मेडल तो सिर्फ 2 सितंबर यानी एक ही दिन में आ गए.

Credit: Twitter

25 प्लस का टारगेट है

    पिछली बार भारत ने इन गेम्स में 19 मेडल जीते थे, इस बार 25 प्लस का टारगेट रखा गया है.

Credit: Twitter
More Stories