Paris Paralympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने शुरुआती 4 दिनों में सिर्फ 7 मेडल जीते थे, लेकिन 5वें दिन कमाल हुआ. इस दिन एक साथ 8 मेडल आए है, जिससे भारत को मेडल टैली में जबरदस्त फायदा हुआ. वो 22वें स्थान से सीधा 15वें नंबर पर आ गया है. अब तक देश ने कुल 15 मेडल जीते हैं, जिनमें गोल्ड की संख्या 3, सिल्वर की 5 जबकि ब्रॉन्ज का आंकड़ा 7 है. इन मेडल में अभी और इजाफा होने की उम्मीद है.
पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 की मेडल टैली के टॉप 5 देश
1. चाइना- अब तक 87 मेडल जीते हैं, जिनमें 43 गोल्ड, 30 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज हैं.
2. ग्रेट ब्रिटेन- अब तक 54 मेडल जीते हैं, जिनमें 29 गोल्ड, 15 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज हैं.
3. अमेरिका- अब तक 42 मेडल अपने नाम किए हैं, जिनमें 13 गोल्ड, 19 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज हैं.
4. ब्राजील- अब तक 38 मेडल जीते हैं, जिनमें 12 गोल्ड, 8 सिल्वर और 18 ब्रॉन्ज हैं.
5. फ्रांस- अब तक 34 मेडल जीते हैं, जिनमें 11 गोल्ड, 10 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज हैं.
India is Back in Top-15 of Medal Table 🇮🇳👏
— The Khel India (@TheKhelIndia) September 2, 2024
3️⃣ GOLD 🥇5️⃣ SILVER 🥈 7️⃣ BRONZE 🥉#Paralympic2024 pic.twitter.com/xxgxWK5ZBS
किस नंबर पर है भारत
भारत अभी मेडल टैली में 15वें नंबर पर है. उसके पास कुल 15 मेडल हैं, जिनमें 3 गोल्ड, 5 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज भी हैं.