IPL 2025 जीतने के बाद RCB को बेचने की तैयारी में ओनर! अब कौन बनेगा टीम का नया मालिक

Royal Challengers Bengaluru: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम किया. इसके बाद अब टीम के ओनर द्वारा फ्रेंचाइजी को बेचने की खबरें सामने आ रही हैं.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Royal Challengers Bengaluru: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 में अपनी पहली खिताबी जीत के साथ 18 साल का सूखा खत्म किया लेकिन अब खबर है कि टीम के मालिक इसे बेचने की योजना बना रहे हैं. ब्रिटिश कंपनी डियाजियो पीएलसी, जो अपनी भारतीय इकाई यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) के जरिए RCB की मालिक है, फ्रेंचाइजी का पूरा या आंशिक हिस्सा बेचने पर विचार कर रही है. 

RCB ने 3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर IPL 2025 का खिताब जीता. ऐसे में फ्रेंचाइजी की ब्रांड वैल्यू में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. अब ओनर इसे बेचने की तैयारी कर रहे हैं.

बिक्री की योजना और वैल्यूएशन

खबरों के मुताबिक, डियाजियो RCB को बेचने के लिए संभावित सलाहकारों के साथ बातचीत कर रही है. कंपनी पूरे फ्रेंचाइजी या इसके कुछ हिस्से को बेचने पर विचार कर रही है. Bloomberg की एक रिपोर्ट के अनुसार, RCB की कीमत 2 बिलियन डॉलर (लगभग 16,834 करोड़ रुपये) तक हो सकती है. हालांकि, इस बिक्री का अंतिम फैसला अभी नहीं हुआ है, और डियाजियो फ्रेंचाइजी को अपने पास रखने का विकल्प भी चुन सकती है. 

बिक्री के पीछे का कारण

RCB की बिक्री की खबर कई कारणों से सामने आई है. पहला, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने IPL जैसे खेल आयोजनों में तंबाकू और शराब ब्रांड्स के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष विज्ञापन पर रोक लगाने की मांग की है. डियाजियो, जो शराब उद्योग की दिग्गज कंपनी है, ने अब तक सोडा और नॉन-एल्कोहलिक ब्रांड्स के जरिए RCB के साथ प्रचार किया है, लेकिन सख्त नियमों के कारण यह रणनीति प्रभावित हो सकती है. 

RCB का इतिहास और मालिकाना हक

RCB की शुरुआत 2008 में हुई थी, जब विजय माल्या ने इसे 111.6 मिलियन डॉलर में खरीदा था. माल्या उस समय यूनाइटेड स्पिरिट्स और किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक थे. लेकिन 2016 में उनकी वित्तीय समस्याओं के बाद डियाजियो ने यूनाइटेड स्पिरिट्स का अधिग्रहण किया और RCB का मालिकाना हक अपने पास लिया.

तब से RCB को डियाजियो की भारतीय इकाई USL संचालित करती है. 2023 में USL ने रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (RCSPL) बनाकर RCB के संचालन को और व्यवस्थित किया.