नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी ने टी20 मैच में अपनी फुर्ती से सबको हैरान कर दिया. उन्होंने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शमार स्प्रिंगर का एक शानदार कैच लपका, जो अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है.
यह घटना रविवार, 9 नवंबर को नेल्सन के सैक्सटन ओवल में खेले गए तीसरे टी20 मैच में हुई. कीवी टीम ने इस रोमांचक मुकाबले को 9 रनों से जीत लिया और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली.
मैच की असली चमक तब दिखी जब वेस्टइंडीज की पारी का 19वां ओवर चल रहा था. जैकब डफी अपने स्पेल की आखिरी गेंद फेंक रहे थे. शमार स्प्रिंगर ने गेंद को सीधे हवा में उछाला, जो तेजी से गेंदबाज की ओर आ रही थी. डफी ने बाएं तरफ छलांग लगाई और एक हाथ से गेंद को मजबूती से पकड़ लिया.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डफी की तेजी और सजगता ने विकेट गिराया. शमार स्प्रिंगर उस समय 20 गेंदों में 39 रन बनाकर खेल रहे थे. उनका विकेट गिरते ही वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा क्योंकि वे मैच को जीत की ओर ले जा सकते थे.
कैच पकड़े जाने के बाद वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड का रिएक्शन देखते ही बनता था. वे बेहद गुस्से में आ गए और अपना हाथ जोर से जमीन पर दे मारा. शेफर्ड खुद 34 गेंदों पर 49 रन बनाकर आउट हो चुके थे लेकिन स्प्रिंगर के साथ मिलकर वे टीम को मजबूत स्थिति में ला रहे थे. यह रिएक्शन अब वायरल हो रहा है और फैंस इसे बार-बार देख रहे हैं.
Insane reflexes from Duffy
— ⚡ (@Visharad_KW22) November 9, 2025
and ended up being a crucial wicket as well pic.twitter.com/ZFs0tDsAnT
जैकब डफी ने पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने चार ओवर में सिर्फ तीन विकेट लिए, जिसमें स्प्रिंगर का कैच भी शामिल था. उनकी गेंदबाजी ने वेस्टइंडीज को दबाव में रखा.
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 177 रन बनाए. डेवोन कॉनवे ने 34 गेंदों पर 56 रन और डेरिल मिचेल ने 24 गेंदों पर 41 रन ठोके. जवाब में वेस्टइंडीज 19.5 ओवर में 168 रन पर सिमट गई. शेफर्ड और स्प्रिंगर ने कोशिश की लेकिन कीवी गेंदबाजों ने उन्हें रोक लिया.