नई दिल्ली: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 12वें सीजन में दिल्ली के त्यागराज इंडोर स्टेडियम में खेला गया एलिमिनेटर-3 मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. तेलुगू टाइटंस ने पटना पाइरेट्स को 46-39 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.
यह जीत टाइटंस के लिए खास है क्योंकि टीम पहली बार क्वालीफायर-2 तक पहुंची है. अब बुधवार को उनका मुकाबला पुनेरी पल्टन से होगा. इस मैच के विजेता को 31 अक्टूबर को दबंग दिल्ली के साथ फाइनल खेलना है.
टाइटंस की जीत के हीरो रहे स्टार रेडर भरत हुड्डा. उन्होंने पूरे मैच में 23 अंक बटोरे और टीम को मजबूत बढ़त दिलाई. दूसरी तरफ, पटना पाइरेट्स के युवा रेडर अयान ने भी कमाल दिखाया. अयान ने 22 अंक जोड़े और सीजन में 300 से ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.
यह उपलब्धि PKL के इतिहास में सिर्फ तीसरी बार हुई है. पटना की तरफ से डिफेंडर नवदीप ने हाई-5 पूरा किया और सीजन के सबसे अच्छे डिफेंडर साबित हुए. लेकिन टाइटंस की डिफेंस यूनिट ने 11 अंक लेकर पटना के 6 अंकों को पीछे छोड़ दिया.
हाफ टाइम से ठीक पहले अयान ने अपना 300वां रेड पॉइंट लिया लेकिन टाइटंस के शुभम ने उन्हें अगली ही रेड में पकड़ लिया. नवदीप ने अच्छा टैकल किया लेकिन टाइटंस ने पटना को सुपर टैकल की स्थिति में लाकर पहला ऑलआउट कर दिया. स्कोर 20-18 हो गया. ऑलआउट के बाद अयान ने वापसी की कोशिश की लेकिन भरत ने लगातार अंक जोड़कर हाफ टाइम तक 22-20 की बढ़त दिला दी.
दूसरे हाफ में टाइटंस ने जोरदार शुरुआत की और दूसरा ऑलआउट करके 30-20 की मजबूत लीड ले ली. मैच लगभग उनके हाथ में लग रहा था. लेकिन आखिरी मिनटों में पटना ने शानदार वापसी की. टाइटंस ऑलआउट होने की कगार पर पहुंचे और पटना ने मौका भुनाकर 32-37 से बढ़त बना ली.
नवदीप ने अपना हाई-5 पूरा किया. टाइटंस के विजय ने एंकल होल्ड से अयान को रोका और लीड बचाई. इसके बाद फिर टाइटंस ने हार नहीं मानी. उन्होंने लगातार तीन अंक लिए और 41-34 से आगे हो गए.
अयान को वापस मैट पर लाया गया लेकिन भरत ने दो अंक की रेड से स्कोर 43-35 कर दिया. पटना ने सुपर टैकल की कोशिश की मगर अयान ने अजीत को आउट कर इसे रोक दिया. आखिर में भरत की सुपर रेड ने 46-39 से जीत सुनिश्चित कर दी.