NZ vs BAN 3rd ODI: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बाहर हुआ है जब उसने न्यूजीलैंड को उसी के घर में मात दी है. 23 दिसंबर को 3 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला नैपियर के मैकलीन पार्क में खेला गया, जिसमें पहले तो बाग्लादेश के गेंदबाजों ने कमाल किया फिर बल्लेबाजों ने धमाल मचा दिया. इस जीत के साथ बांग्लादेश की मनोबल काफी बढ़ा होगा.
दरअसल, सीरीज के आखिरी वनडे में बांग्लादेशी गेंदबाजों ने पहले तो न्यूजीलैंड को 31.4 ओवरों में सिर्फ 98 रनों पर समेट दिया फिर 15.1 ओवरों में सिर्फ 1 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. बांग्लादेश भले ही 2-1 से यह सीरीज हार गई हो, लेकिन कीवियों को उसी के घर में हराकर उसने बड़ा काम किया है.
नेपियर के मैकलीन पार्क में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीता था और बॉलिंग का फैसला किया था. जो सही साबित हुआ. कीवी टीम 31.4 ओवर में 98 रनों समिट गई. सबसे ज्यादा विकेट शोरफुल इस्लाम 3, तंज़ीम हसन साकिब 3 और सौम्य सरकार ने 3 शिकार किए. 1 विकेट मुस्तफिजुर रहमान को भी मिली.
Bangladesh get their FIRST ODI WIN IN NEW ZEALAND!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 23, 2023
An 18-match losing streak ends in Napier 🇧🇩
👉https://t.co/QJIETBALFO #NZvBAN pic.twitter.com/BKDWzApmwj
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लाप रहे. ओपनर विल यंग ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए. बाकी के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके.
99 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने बढ़िया शुरुआत की. सोम्य सरकार 4 रन बनाकर रिटायर्ड हो गए. अनामुल हक ने 33 गेंदों पर 37 जबकि कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 42 गेंदों पर 51 रनों की कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 8 चौके भी लगाए. लिटन दास 1 रन बनाकर नाबाद लौटे.
पहला वनडे- न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीता.
दूसरा वनडे- न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीता
तीसरा वनडे- बांग्लादेश ने 9 विकेट से जीता.