menu-icon
India Daily

Norway Chess 2024: वर्ल्ड नंबर 2 खिलाड़ी मात देकर आर प्रज्ञानंद ने रचा इतिहास, गौतम अडानी ने तारीफ में कही ये बात

Norway Chess 2024: आर प्रज्ञानंद इन दिनों नॉर्वे चेस में जलवा दिखा रहे हैं. अब उन्होंने एक और बड़ा कमाल किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
R Praggnanandhaa
Courtesy: Twitter

Norway Chess 2024: भारतीय शतरंज की नई सनसनी ग्रैंडमास्टर रमेश बाबू आर प्रज्ञानंद ने  नॉर्वे शतरंज प्रतियोगिता एक बार फिर कमाल किया है. इस बार उन्होंने वर्ल्ड नंबर 2 खिलाड़ी फैबियानो कारूआना को हराकर वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 10 में एंट्री कर ली है. आर प्रज्ञानंद  ने इससे पहले राउंड 3 विश्व के नंबर 1 प्लेयर ग्नस कार्लसन को शिकस्त दी थी और अब 5वें राउंड में फैबियानो कारूआना को हराकर इतिहास रच दिया.  

ऐसा पहली बार हुआ है जब रमेश बाबू आर प्रज्ञानंद ने विश्व कप के नंबर 1 और नंबर 2 खिलाड़ियों को क्लासिक शतरंज में हराया है. इससे पहले जो चौथा राउंड हुआ था, उसमें आर प्रज्ञानंद को यूएसए के हिकारू नाकामुरा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन 5वें राउंड में इस युवा खिलाड़ी ने दमदार कमबैक किया और फैबियानो कारूआना के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की.

तारीफ में गौतम अडानी ने की ये पोस्ट

भारत के बड़े बिजनेसमैन गौतम अडानी ने आर  प्रज्ञानंद की जीत को लेकर एक्स पर पोस्ट की, जिसमें लिखा, "अविश्वसनीय  प्रज्ञानंद ! #NorwayChess में क्लासिकल शतरंज में विश्व के नंबर 1 मैग्नस कार्लसन और नंबर 2 फैबियानो कारुआना दोनों को हराना अद्भुत है.  आप शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अभी  सिर्फ 18 साल के हैं..तिरंगा को ऊंचा फहराते रहिए, ढेर सारी शुभकामनाएं."


नॉर्वे शतरंज 2024 का रोमांच

इन दिनों नॉर्वे शतरंज 2024 में विश्व स्तरीय खिलाड़ी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट में फैंस की दिलचस्पी भी देखे को मिल रही है. यह प्रतियोगिता 27 मई से शुरू हुई और 7 जून तक स्पेयरबैंक 1 एसआर-बैंक में चलेगी.