menu-icon
India Daily

भारतीय हॉकी टीम की जीत पर नीतीश कुमार का ईनाम, 10-10 लाख रुपये देगी बिहार सरकार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को घोषणा की कि एशिया कप जीतने वाली टीम के हर खिलाड़ी को 10 लाख रुपये और हर सहयोगी स्टाफ सदस्य को 5 लाख रुपये दी जाएगी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
India wins Asia Cup
Courtesy: Social Media

India wins Asia Cup: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एक बार फिर देश को गौरवान्वित करते हुए एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. रविवार को बिहार के राजगीर में स्थित राज्य खेल अकादमी के मैदान पर खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से पटखनी देकर यह उपलब्धि हासिल की. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को घोषणा की कि एशिया कप जीतने वाली टीम के हर खिलाड़ी को 10 लाख रुपये और हर सहयोगी स्टाफ सदस्य को 5 लाख रुपये दी जाएगी.

भारत ने फाइनल कोरिया को हराया

मैच की शुरुआत से ही भारतीय खिलाड़ियों ने अपना दबदबा कायम रखा. पहले ही क्वार्टर में भारत ने बढ़त बना ली, जब कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने शानदार पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागा. इसके बाद अभिषेक और सुकहजीत सिंह जैसे सितारों ने लगातार हमले बोले, जिससे टीम ने स्कोर को 3-0 तक पहुंचा दिया. दक्षिण कोरिया ने दूसरे हाफ में एक गोल जरूर किया, लेकिन अंतिम मिनटों में अमित रोहन के गोल ने भारत की जीत को पक्का कर दिया. 

प्रत्येक खिलाड़ी को 10 लाख रुपये देगी बिहार सरकार

इस ऐतिहासिक सफलता पर बिहार सरकार ने खिलाड़ियों का हार्दिक स्वागत किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना से एक विशेष घोषणा करते हुए कहा कि एशिया कप विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी. साथ ही, कोचिंग स्टाफ और अन्य सहयोगी सदस्यों को 5 लाख रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी. 

नीतीश कुमार ने कहा, ये खिलाड़ी न केवल खेल के क्षेत्र में बल्कि पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं. बिहार सरकार खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है. भारत ने इससे पहले 2017 में ढाका में, 2007 में चेन्नई में और 2003 में कुआलालंपुर में एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट का खिताब जीता था.