न्यूजीलैंड के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, 6 साल बाद खतरे में भारत का घरेलू रिकॉर्ड; क्या कहते हैं आंकड़े?

भारतीय टीम का घरेलू मैदान पर वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी शानदार है. भारत ने मार्च 2019 के बाद से अपने घर में कोई भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं गंवाई है. आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में भारत को उसी की जमीन पर हराया था.

Social Media
Anuj

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज जारी है, जिसका आखिरी व तीसरा मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. पहला मुकाबला भारत ने जीता था, जबकि दूसरा मैच न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया था. सीरीज में भारत और न्यूजीलैंड 1-1 की बराबरी पर है. दोनों टीमें आखिरी वनडे मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी.

घरेलू मैदान पर भारत का मजबूत रिकॉर्ड

भारतीय टीम का घरेलू मैदान पर वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी शानदार है. भारत ने मार्च 2019 के बाद से अपने घर में कोई भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं गंवाई है. आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में भारत को उसी की जमीन पर हराया था. ऐसे में भारतीय टीम इस मैच में भी अपने मजबूत रिकॉर्ड को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी.

भारत में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन

न्यूजीलैंड का भारत में वनडे सीरीज का रिकॉर्ड अबतक अच्छा नहीं रहा है. कीवी टीम ने भारत में खेली गई सात द्विपक्षीय वनडे सीरीज में कभी भी जीत दर्ज नहीं की है. इसके अलावा भारत की धरती पर भारतीय टीम के खिलाफ खेले गए 41 वनडे मैचों में न्यूजीलैंड केवल 9 मुकाबले ही जीत सका है. आंकड़े बताते हैं कि कागजों पर भारतीय टीम मेहमान टीम से काफी मजबूत है.

न्यूजीलैंड के पास इतिहास बनाने का मौका

हालांकि, मौजूदा सीरीज में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन काबिले-तारीफ रहा है. टीम लंबे समय बाद भारत में वनडे सीरीज जीतने का सपना पूरा कर सकती है. 1989 से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत का दौरा कर रही है, लेकिन अबतक वनडे सीरीज नहीं जीत पाई. इस बार उसके पास इतिहास रचने का अच्छा मौका है.

इंदौर की पिच कैसी है?

इंदौर की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, लेकिन यहां तेज गेंदबाजों को भी शुरुआती ओवरों में मदद मिल सकती है. दोनों टीमों को बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में संतुलित प्रदर्शन करना होगा

भारत: 

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, आयुष बडोनी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा.

न्यूजीलैंड:
 
माइकल ब्रैसवेल (कप्तान), डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), मिशेल हे (विकेटकीपर), निक केली, हेनरी निकोल्स, विल यंग, जोश क्लार्कसन, जैक फाउल्क्स, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, आदित्य अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, जेडन लेनोक्स, माइकल रे.