Champions Trophy Final India Vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहली दफा नहीं भिड़ेंगे. इससे पहले भी दोनों टीम फाइनल में भिड़ चुके हैं. वो इतिहास था. लेकिन 9 मार्च को फिर से इतिहास रचा जाएगा जब दोनों ही टीम दुबई के ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. दोनों का लक्ष्य होगा चमचमाती ट्रॉफी उठाना. लेकिन ट्रॉफी उठाने के लिए दोनों टीमों को मेहनत करनी पड़ेगी. रविवार को जो अच्छा खेलेगा वही सिकंदर बनेगा. लेकिन इतिहास का सिकंदर कौन था इस बात को भूलना भी गुस्ताखी होगी.
2000 में केन्या में ग्रुप स्टेज और नॉकआउट से गुजरने के बाद, भारत और कीवी टीम फाइनल में आमने-सामने थे.
भारत ने फाइनल में पहुंचने के लिए केन्या, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को नॉकआउट मैचों में हराया था. जहीर खान और युवराज सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों का वो शुरुआती दौर था.
India Vs New Zealand Champions Trophy Final: 2000 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में क्या हुआ था?
2000 में हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. नैरोबी के जिमखाना क्लब ग्राउंड में भारत की ओर से कप्तान सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 26.3 ओवर में 141 रनों की साझेदारी की थी. पहला विकेट गिरने के बाद भी टीम इंडिया 50 ओवर में 264 रन ही बना पाई थी.
भारत की ओर से दिए गए 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही.पहला विकेट 6 के स्कोर पर गिरा. न्यूजीलैंड के विरेट नियमतित अंतराल पर गिरते रहे. वेंटकेश प्रसाद ने 3 विकेट झटके थे. इसके बाद भी टीम इंडिया को यह मैच गंवाना पड़ा था. क्रिस केर्न्स ने इस मैच में शतक जड़कर न्यूजीलैंड को जीत दिलाई थी. उन्होंने 113 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली थी.
9 मार्च को टीम इंडिया लेगी बदला?
9 मार्च को दुबई में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को 25 साल पहले का बदला लेना होगा. 25 साल पहले टीम इंडिया को झटका न्यूजीलैंड ने जो झटका दिया था उसका बदला लेने के लिए रोहित एंड कंपनी के पास एक सुनहरा मौका है.