menu-icon
India Daily

World Junior Chess Title: भारत को मिला एक और विश्व चैंपियन, प्रणव वेंकटेश ने जीता विश्व जूनियर शतरंज का खिताब

वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश के बाद, भारत को शतरंज में एक और विश्व चैंपियन मिला है. ग्रैंडमास्टर प्रणव वेंकटेश शुक्रवार 7 मार्च को मोंटेनेग्रो के पेट्रोवाक में ओपन सेक्शन में विश्व जूनियर शतरंज चैंपियन 2025 बन गए.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Pranav Venkatesh
Courtesy: X

Pranav Venkatesh won the World Junior Chess title: वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश के बाद, भारत को शतरंज में एक और विश्व चैंपियन मिला है. ग्रैंडमास्टर प्रणव वेंकटेश शुक्रवार 7 मार्च को मोंटेनेग्रो के पेट्रोवाक में ओपन सेक्शन में विश्व जूनियर शतरंज चैंपियन 2025 बन गए.

प्रणव ने ओपन सेक्शन में 63 देशों के 157 खिलाड़ियों (जिनमें 12 ग्रैंडमास्टर्स शामिल हैं) को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. प्रणव का सबसे शानदार पल मैटिक लावरेंसिक के खिलाफ ड्रॉ रहा, जिससे उन्होंने प्रतियोगिता का अंत 9/11 अंकों के साथ किया.

गुकेश और प्रज्ञानंधा की तरह प्रणव भी वेल्लामल इंस्टीट्यूट के हैं छात्र

बता दें गुकेश और प्रज्ञानंधा की तरह, प्रणव भी प्रसिद्ध वेल्लामल इंस्टीट्यूट के छात्र हैं और वेस्टब्रिज आनंद शतरंज अकादमी (WACA) के फेलो हैं, जिसके प्रणेता पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद हैं.

प्रणव ने अपने शुरुआती करियर में ही महत्वपूर्ण परिणाम हासिल कर लिए हैं. उन्होंने नवंबर 2024 में चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स इवेंट में चैलेंजर्स इवेंट जीता था, जिसमें हरिका द्रोणावल्ली, वैशाली रमेशबाबू, रौनक साधवानी, लियोन ल्यूक मेंडोंका और कार्तिकेयन मुरली जैसे खिलाड़ी शामिल थे। उन्होंने वास्तव में हरिका, वैशाली और कार्तिकेयन को हराया.

दो साल पहले टाइटल्ड ट्यूजडे गेम में मैग्नस कार्लसन को भी हराया 

पिछले साल दिसंबर में, उन्होंने स्लोवेनिया के टर्मे कैटेज़ में आयोजित विश्व युवा रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज चैंपियनशिप में अंडर-18 वर्ग में दोहरे स्वर्ण पदक जीते थे. उन्होंने दो साल पहले टाइटल्ड ट्यूजडे गेम में मैग्नस कार्लसन को भी हराया था, जिसने शतरंज जगत में हलचल मचा दी थी.