menu-icon
India Daily

6 6 6 6 6 6 6 6, मेघालय के क्रिकेटर ने रचा इतिहास, वीडियो में देखें 8 लगातार सिक्स के साथ कैसे रचा इतिहास

रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए मेघालय के एक क्रिकेटर ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने एक ओवर में 6 छक्के जड़े और इसके साथ ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट की सबसे तेज फिफ्टी ठोक डाली.

Akash Choudhary
Courtesy: Grok AI

नई दिल्ली: मेघालय के युवा क्रिकेटर आकाश कुमार चौधरी ने रणजी ट्रॉफी में धमाका कर दिया है. अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ प्लेट ग्रुप मैच में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक ठोककर सबको हैरान कर दिया. 

सूरत के मैदान पर सिर्फ 11 गेंदों में फिफ्टी जड़कर आकाश ने नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया. उनकी इस विस्फोटक पारी ने मेघालय की टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

मैच का रोमांचक प्रदर्शन

यह मुकाबला सूरत में खेला जा रहा था. आकाश ने अपनी पारी में 14 गेंदें खेलीं और नाबाद 50 रन बनाए. इसमें उन्होंने 8 विशाल छक्के लगाए, जो मैदान के बाहर जा गिरे. खास बात यह रही कि एक ही ओवर में उन्होंने लगातार 6 छक्के जड़ दिए. 

इस तूफानी शुरुआत की वजह से मेघालय ने पहली पारी 628 रन पर 6 विकेट खोकर घोषित कर दी. आकाश का यह प्रदर्शन टीम के लिए गेम चेंजर साबित हुआ.

पुराना रिकॉर्ड टूटा

आकाश ने इस उपलब्धि से इंग्लैंड के क्रिकेटर वेन व्हाइट का रिकॉर्ड तोड़ दिया. व्हाइट ने 2012 में लीसेस्टरशायर की तरफ से एसेक्स के खिलाफ 12 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था. अब आकाश का नाम फर्स्ट क्लास और रणजी ट्रॉफी के सबसे तेज फिफ्टी के रूप में दर्ज हो गया है. यह रिकॉर्ड कई सालों तक कायम रह सकता है.

टीम के अन्य बल्लेबाजों का योगदान

मेघालय की पारी में आकाश अकेले स्टार नहीं थे. अर्पित भटेवरा ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 273 गेंदों पर 207 रन ठोके, जिसमें 23 चौके और 4 छक्के शामिल थे. राहुल दलाल ने भी शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 102 गेंदों पर 144 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 9 छक्के लगे. कप्तान किशन लिंगदोह ने 187 गेंदों पर 119 रन की पारी खेली. 

 

आकाश कुमार चौधरी का करियर

25 साल के आकाश दाएं हाथ के ऑलराउंडर हैं. उन्होंने अब तक 31 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. बल्लेबाजी से उन्होंने 553 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक हैं. गेंदबाजी में वे और मजबूत हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम 87 विकेट हैं.

लिस्ट-ए क्रिकेट में आकाश ने 28 मैचों में 203 रन बनाए हैं. उनका औसत 15.61 रहा और एक फिफ्टी लगाई. गेंद से उन्होंने 37 विकेट झटके, औसत 29.24 का. टी20 फॉर्मेट में 30 मैचों में 107 रन और 28 विकेट उनके खाते में हैं.