'अब चीजें पहले जैसी नहीं रहीं', पाकिस्तान के अरशद नदीम के साथ संबंधों पर उपजे विवाद पर ओलंपियन नीरज चोपड़ा का करारा जवाब
इस महीने के अंत में नीरज चोपड़ा क्लासिक नाम से बेंगलुरु में एक जेवलिन प्रतियोगिता का आयोजन होना है. नीरज चोपड़ा ने इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पाकिस्तानी जेवलिन खिलाड़ी अरशद नदीम को न्योता भेजा था.

भारत के जैवलिन स्टार और दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट ने पाकिस्तान के ओलंपिक गोल्ड मेडिलिस्ट अरशद नदीम को बेंगलुरु में होने वाली जेवलिन प्रतियोगिता में आने का न्योता देने से उपजे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. बता दें कि इस महीने के अंत में नीरज चोपड़ा क्लासिक नाम से बेंगलुरु में एक जेवलिन प्रतियोगिता का आयोजन होना है. नीरज चोपड़ा ने इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पाकिस्तानी जेवलिन खिलाड़ी अरशद नदीम को न्योता भेजा था, हालांकि भारत पाकिस्तान के बीच हुई जंग के बाद इस मामले पर विवाद खड़ा हो गया. अब नीरज चोपड़ा ने इस पर सफाई दी है.
अब चीजें पहले जैसी नहीं रहीं
उन्होंने कहा कि अरशद नदीम के साथ कभी भी उनके मजबूत संबंध नहीं थे और अब उन दोनों के बीच चीजें पहले जैसी नहीं रही हैं. नीरज ने दोहा में होने वाली डायमंड लीग से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'पहले तो मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं. हमारा कभी भी बहुत मजबूत रिश्ता नहीं रहा लेकिन अगर कोई मुझसे सम्मानपूर्वक बात करता है तो मैं हमेशा उससे उसी लहजे में बात करता हूं लेकिन अब चीजें पहले जैसी नहीं रही हैं.'
लोगों ने की थी निमत्रंण की आलोचना
बता दें नीरज चोपड़ा क्लासिक नाम की अपनी तरह की प्रतियोगिता पहली बार 24 मई को बेंगलुरु में आयोजित होगी. दोनों खिलाड़ियों के बीच कांतीरवा स्टेडियम में बैठक होने वाली थी लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद इस बैठक को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया था. हालांकि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने अरशद को दिए गए निमंत्रण की आलोचना की थी