menu-icon
India Daily
share--v1

Most Runs in WPL 2024: इस सीजन इन 5 बैटर्स का बल्ला कर रहा रनों की बारिश, देखें किसके के पास है Orange cap

Most Wickets in WPL 2024: विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में अब तक 11 मुकाबले हो चुके हैं. जानिए इस दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज कौन रहीं. 

auth-image
India Daily Live
Most Runs in WPL 2024

Most Wickets in WPL 2024: विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का रोमांच है. दूसरे सीजन में RCB की कप्तान स्मृति मंधाना का बल्ला हल्ला बोल रहा है. वो जब भी मैदान पर उतरती हैं तो रनों की बारिश करती हैं. लीग के 11वें मुकाबले में उन्होंने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 50 गेंदों पर 80 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस पारी के दम पर उन्होंने ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया है. इस सीजन अब तक 11 मैच खेल जा चुके हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप 5 बैटर्स में मंधाना टॉप पर हैं.

सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप 5 बल्लेबाजों में से 3 भारतीय जबकि दो विदेशी हैं. मंधाना ने 5 मैचों में 219 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर उन्हीं की जोड़ीदार  सबभिनेनी मेघना हैं, जो अब तक 5 मैचों में 164 रन बना चुकी हैं.

1. स्मृति मंधाना- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने 5 मैचों में 219 रन बनाए हैं. वे सीजन की टॉप रन स्कोरर हैं.

2. सबभिनेनी मेघना- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

दाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने 5 मैचों में 164 रन बनाए हैं. वो आरसीबी के लिए ओपनिंग कर रही हैं.

3. ग्रेस हैरिस- यूपी वॉरियर्स

यूपी वॉरियर्स टीम की यह धाकड़ आलराउंडर भी तगड़े फॉर्म में है. वो 5 मैचों में 158 रन बना चुकी हैं.

4. एलिस कैप्सी- दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स की इस आलराउंडर ने गेंद और बल्ले से कमाल किया है. वो 4 मैचों में 148 रन बना चुके हैं.

5. यास्तिका भाटिया- मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस टीम की यह बल्लेबाज भी शानदार फार्म में हैं. वो 4 मैचों में 148 रन बना चुके हैं. 

WPL 2024 की सभी टीमें

  1. मुंबई इंडियंस
  2. दिल्ली कैपिटल्स
  3. यूपी वॉरियर्स
  4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
  5. गुजरात जायंट्स