एशिया कप ट्रॉफी लेकर भागने वाले मोहसिन नकवी ने बाबर आजम को लगाया गले, Video हुआ वायरल
एशिया कप विवाद के बीच मोहसिन नकवी और बाबर आज़म की भावुक मुलाकात का वीडियो वायरल हुआ. लाहौर में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 सीरीज़ 2-1 से जीती, बाबर-शाहीन रहे हीरो.
गद्दाफी: एशिया कप 2025 के विवाद अभी थमे भी नहीं थे कि पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. हाल ही में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के समापन के बाद हुई एक मुलाकात ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है.
आखिर क्या हुआ ऐसा
दरअसल, पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीतकर शानदार प्रदर्शन किया. रविवार को खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हराया. इसी जीत के बाद मोहसिन नकवी टीम को बधाई देने के लिए ड्रेसिंग रूम पहुंचे, जहां उनकी और कप्तान बाबर आजम की भावुक मुलाकात कैमरे में कैद हो गई.
जब नकवी खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे, तो पूरी टीम एक कतार में खड़ी होकर उनका स्वागत कर रही थी. बाबर आजम की बारी आई तो मोहसिन नक़वी मुस्कुराए और उन्होंने बाबर को गर्मजोशी से गले लगा लिया. यह दृश्य कुछ सेकंड तक चलता रहा और दोनों के बीच एक भावनात्मक जुड़ाव साफ झलक रहा था. यह पल देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वहीं फैंस का कहना है कि एशिया कप फाइनल के दौरान हुए विवाद के बाद बाबर और नक़वी के बीच यह मुलाकात “शांति का संकेत” है. गौरतलब है कि एशिया कप 2025 फाइनल में भारत की जीत के बाद भारतीय टीम ने ट्रॉफी मोहसिन नकवी से लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद काफी विवाद खड़ा हो गया था. उस घटना ने “Mohsin Naqvi vs India” जैसे चर्चित विषय को जन्म दिया था.
मैच में बाबर और शाहीन का जलवा
मैदान पर पाकिस्तान की जीत में शाहीन शाह अफरीदी और बाबर आज़म ने अहम भूमिका निभाई. शाहीन ने अपनी घातक गेंदबाजी से 3 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को 139/9 के स्कोर पर रोक दिया. इसके बाद बाबर आज़म ने 47 गेंदों पर शानदार 68 रन ठोके, जिसमें 9 चौके शामिल थे. उन्होंने आखिरी ओवरों में जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को 19वें ओवर में जीत दिलाई. यह बाबर का 13 पारियों के बाद पहला टी20 अर्धशतक था और उनके करियर का 37वां अर्धशतक भी.
सीरीज़ के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 55 रनों से जीत दर्ज की थी, लेकिन पाकिस्तान ने दूसरे मुकाबले में जोरदार वापसी करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की. तीसरे और निर्णायक मैच में घरेलू टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज़ अपने नाम की. गद्दाफी स्टेडियम में 32,000 दर्शकों की गूंज के बीच जब बाबर ने लगातार तीन चौके जड़े, तो पूरा स्टेडियम “बाबर, बाबर” के नारों से गूंज उठा. जीत के बाद टीम और फैंस दोनों ने मिलकर पाकिस्तान की इस सफलता का जश्न मनाया.