गौतम गंभीर के लिए फैंस से भिड़े मोहम्मद सिराज! वीडियो में देखें कैसे दर्शकों को लगाई फटकार

गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद फैंस का गुस्सा गौतम गंभीर पर फूट पड़ा और उनको बचाने के लिए मोहम्मद सिराज आगे आए.

X
Praveen Kumar Mishra

गुवाहाटी: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच भारत के लिए बेहद निराशाजनक रहा. मेहमान टीम ने भारत को 408 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. 

यह भारत की घरेलू सरजमीं पर रन के लिहाज से सबसे बड़ी हार थी. मैच खत्म होने के बाद स्टेडियम में मौजूद कुछ दर्शकों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए.

मैदान पर ही माहौल हुआ गरम

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान एक स्टैंड से कुछ दर्शकों ने 'गंभीर हाय हाय' और “गंभीर गो बैक” जैसे नारे लगाए. लगातार दो टेस्ट हारने और घर में सीरीज में क्लीन स्वीप होने से फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर था. 

गौतम गंभीर ने मुड़कर देखा लेकिन कुछ बोले नहीं और चुपचाप आगे बढ़ गए. नारे रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. तभी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बीच-बचाव किया.

सिराज ने दिखाया गुस्सा

सिराज सबसे पहले आगे आए और हाथ के इशारे से दर्शकों को चुप होने को कहा. जब नारे नहीं रुके तो वह सहायक कोच सितांशु कोटक के साथ बाउंड्री की तरफ चले गए. कोटक ने गुस्से में उन दर्शकों को डांटा और कहा, 'एक आदमी भारत के लिए इतना बोलता है और आप लोग हाय-हाय कर रहे हो?'

सिराज भी गुस्से में दिखे. उन्होंने दर्शकों की तरफ उंगली दिखाते हुए शांत रहने को कहा. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सिराज कितने नाराज थे और अपने कोच के लिए कितना खड़े हुए.

यहां पर देखें वीडियो-

पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप

मामला बढ़ता देख बीसीसीआई के टीम मैनेजर ने शिकायत की. स्टेडियम में तैनात पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और नारे लगा रहे एक व्यक्ति को स्टैंड से बाहर निकालकर हिरासत में ले लिया. इसके बाद माहौल शांत हुआ.

फैंस का गुस्सा क्यों?

यह हार सिर्फ एक मैच की नहीं थी. भारत पिछले सात घरेलू टेस्ट में से पांच हार चुका है. ऐसा 66 साल में पहली बार हुआ. पिछले साल न्यूजीलैंड ने भी भारत को घर में क्लीन स्वीप किया था. 

गौतम गंभीर कोच बनने के बाद से लगातार दो घरेलू सीरीज में भारत को क्लीन स्वीप झेलना पड़ा है. फैंस का धैर्य जवाब दे रहा है और गंभीर पर सवाल उठने लगे हैं.