'बस एक ओवर दे...', मोहम्मद सिराज ने गिल से मांगी गेंद और फिर कर दिया चमत्कार

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने कप्तान शुभमन गिल से गेंद मांगी और फिर चमत्कार कर दिखाया.

@BCCI (X)
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मोहम्मद सिराज ने कमाल दिखाया. शुरुआत में संघर्ष करने वाले इस तेज गेंदबाज ने कप्तान शुभमन गिल से सिर्फ एक ओवर की गुजारिश की.

इसके बाद गिल ने भी निराश नहीं किया और उन्होंने सिराज को गेंद थमाने का फैसला कर लिया. सिराज ने उसी ओवर में दो विकेट झटक लिए. यह पल मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. 

शुरुआती संघर्ष और बदलाव की कहानी

मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की. जसप्रीत बुमराह एक छोर से लगातार दबाव बना रहे थे, लेकिन सिराज को शुरुआत में रन लुटाने पड़े. उनके नौ ओवरों में कोई विकेट नहीं था और 43 रन दे चुके थे. 

दूसरे सत्र में कप्तान गिल उन्हें लगातार दो ओवर देने के बाद हटाने वाले थे लेकिन सिराज ने हार नहीं मानी. उन्होंने गिल से कहा, "बस एक ओवर दे दे...". कप्तान ने मान लिया और यही ओवर सिराज की किस्मत बदल गया.

मोहम्मद सिराज ने किया चमत्कार

अपने दसवें ओवर में सिराज ने कमाल कर दिखाया. पहली गेंद पर उन्होंने काइल वेरेयने को इनस्विंगर से स्टंप्स के सामने फंसाया और एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. फिर चौथी गेंद पर मार्को जानसेन को क्लीन बोल्ड कर दिया. 

एक ही ओवर में सिराज को दो विकेट मिले और सिराज की आंखों में चमक आ गई. प्ले खत्म होने के बाद सिराज ने मुस्कुराते हुए बताया, "बस एक ओवर दे दे और उसी ओवर में दो विकेट मिल गए."

बुमराह का साथ और सलाह

सिराज ने खुलासा किया कि खराब शुरुआत के बाद जसप्रीत बुमराह ने उनका हौसला बढ़ाया. बुमराह ने कहा कि विकेट लेने का सबसे अच्छा तरीका स्टंप्स पर गेंदबाजी करना है. इससे एलबीडब्ल्यू, बोल्ड और कैच के मौके बनते हैं.

इस सलाह का असर साफ दिखा. बुमराह खुद पांच विकेट लेकर हीरो बने, जबकि सिराज ने 12 ओवर में 47 रन देकर दो विकेट लिए. कुलदीप यादव ने भी दो और अक्षर पटेल ने एक विकेट चटकाया. नतीजा यह हुआ कि दक्षिण अफ्रीका महज 159 रन पर सिमट गई.

भारत की मजबूत स्थिति

दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट खोकर 37 रन बना लिए थे. यशस्वी जायसवाल आउट हुए, लेकिन केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर थे. भारत अभी 122 रन से पीछे है लेकिन सिर्फ एक विकेट गंवाकर मजबूत स्थिति में है.