नई दिल्ली: आज 15 नवंबर 2025 को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फैंस के लिए एक बड़ा दिन है. सभी 10 टीमें अपनी रिटेंशन लिस्ट की घोषणा करेंगी. यानी वे बताएंगी कि कौन से खिलाड़ी उनके साथ रहेंगे और कौन से खिलाड़ी रिलीज होकर ऑक्शन में जाएंगे. शाम के समय स्टार स्पोर्ट्स पर एक स्पेशल शो में ये सारे नाम सामने आएंगे. फैंस महीनों से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि कई अफवाहें और ट्रेड की खबरें चल रही हैं. ऐसे में आज सभी चीजों पर फैसला होने वाला है.
IPL 2026 के लिए रिटेंशन की आखिरी तारीख आज शाम 5 बजे तक है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से लेकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) तक, हर फ्रेंचाइजी अपनी लिस्ट सौंपेगी. रिटेन किए गए खिलाड़ी टीम में बने रहेंगे, जबकि रिलीज वाले खिलाड़ी मिनी ऑक्शन में उपलब्ध होंगे. कुछ खिलाड़ियों को पहले से पता होगा लेकिन फैंस के लिए कई नाम चौंकाने वाले हो सकते हैं.
IPL का मौजूदा साइकल 2025 से शुरू हुआ था, जब मेगा ऑक्शन हुआ. अब 2026 दूसरा सीजन है, इसलिए ये मिनी ऑक्शन होगा. मिनी ऑक्शन की तारीख अभी तय नहीं हुई है. मेगा ऑक्शन में टीमों को सिर्फ 5-6 खिलाड़ी ही रिटेन करने की इजाजत थी लेकिन इस बार कोई सीमा नहीं है. टीमें जितने चाहें उतने खिलाड़ी रख सकती हैं. इससे ज्यादा खिलाड़ी रिलीज नहीं होंगे और टीमों का स्क्वॉड मजबूत बना रहेगा.
रिटेंशन से पहले ट्रेड विंडो में काफी हलचल रही. कुछ बड़े नामों की अदला-बदली हुई-