menu-icon
India Daily

IPL 2026 के लिए सभी टीमें आज करेंगी रिटेंशन लिस्ट का ऐलान, जाने रिलीज और रिटेन करने के क्या हैं नियम

आईपीएल 2026 से पहले सभी टीमों को आज अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों के नाम जारी करने होंगे. ऐसे में आइए जानते हैं कि इसको लेकर क्या नियम है.

IPL 2026
Courtesy: X

नई दिल्ली: आज 15 नवंबर 2025 को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फैंस के लिए एक बड़ा दिन है. सभी 10 टीमें अपनी रिटेंशन लिस्ट की घोषणा करेंगी. यानी वे बताएंगी कि कौन से खिलाड़ी उनके साथ रहेंगे और कौन से खिलाड़ी रिलीज होकर ऑक्शन में जाएंगे. शाम के समय स्टार स्पोर्ट्स पर एक स्पेशल शो में ये सारे नाम सामने आएंगे. फैंस महीनों से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि कई अफवाहें और ट्रेड की खबरें चल रही हैं. ऐसे में आज सभी चीजों पर फैसला होने वाला है.

रिटेंशन की डेडलाइन और टीमें

IPL 2026 के लिए रिटेंशन की आखिरी तारीख आज शाम 5 बजे तक है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से लेकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) तक, हर फ्रेंचाइजी अपनी लिस्ट सौंपेगी. रिटेन किए गए खिलाड़ी टीम में बने रहेंगे, जबकि रिलीज वाले खिलाड़ी मिनी ऑक्शन में उपलब्ध होंगे. कुछ खिलाड़ियों को पहले से पता होगा लेकिन फैंस के लिए कई नाम चौंकाने वाले हो सकते हैं.

IPL साइकल और मिनी ऑक्शन की खासियत

IPL का मौजूदा साइकल 2025 से शुरू हुआ था, जब मेगा ऑक्शन हुआ. अब 2026 दूसरा सीजन है, इसलिए ये मिनी ऑक्शन होगा. मिनी ऑक्शन की तारीख अभी तय नहीं हुई है. मेगा ऑक्शन में टीमों को सिर्फ 5-6 खिलाड़ी ही रिटेन करने की इजाजत थी लेकिन इस बार कोई सीमा नहीं है. टीमें जितने चाहें उतने खिलाड़ी रख सकती हैं. इससे ज्यादा खिलाड़ी रिलीज नहीं होंगे और टीमों का स्क्वॉड मजबूत बना रहेगा.

रिटेन और रिलीज के नियमरिटेंशन के नियम सरल हैं:

  • रिलीज खिलाड़ी की पिछली सैलरी टीम के ऑक्शन पर्स में जुड़ जाएगी.
  • अगर कोई खिलाड़ी ट्रेड होता है और बदले में पैसे मिलते हैं, तो वो रकम भी पर्स में आएगी.
  • इससे टीमें ऑक्शन में ज्यादा पैसे खर्च कर सकेंगी.
  • कोई फिक्स्ड संख्या नहीं, इसलिए टीमें अपनी रणनीति के हिसाब से फैसला लेंगी.

हाल की ट्रेड गतिविधियां

रिटेंशन से पहले ट्रेड विंडो में काफी हलचल रही. कुछ बड़े नामों की अदला-बदली हुई-

  • मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स से शार्दुल ठाकुर को 2 करोड़ में ट्रेड किया.
  • मुंबई ने ही गुजरात टाइटंस से शरफेन रदरफोर्ड को 2.6 करोड़ देकर लिया.
  • अन्य ट्रेड में मोहम्मद शमी (सनराइजर्स हैदराबाद से लखनऊ), अर्जुन तेंदुलकर (मुंबई से लखनऊ), मयंक मार्कंडे (कोलकाता से मुंबई) शामिल हैं.
  • राजस्थान रॉयल्स और सीएसके के बीच संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा या सैम करन के ट्रेड की चर्चा थी लेकिन अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं. आज और ट्रेड हो सकते हैं.