रोहित की वनडे कप्तान छिनने से शुभमन गिल हैं नाराज! चौंकाने वाला खुलासा आया सामने

रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कप्तानी से हटा दिया गया था. युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया गया था और अब गिल को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.

@ICC (X)
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में हाल ही में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला जब शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया और रोहित शर्मा से कप्तानी छीन ली गई. इस फैसले ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है. 

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक चौंकाने वाला दावा किया है कि गिल इस बदलाव से अंदर ही अंदर परेशान और दोषी महसूस कर रहे हैं. बता दें कि गिल को ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था.

रोहित शर्मा से छीनी गई थी कप्तानी

2027 वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम ने कप्तानी में बदलाव का फैसला लिया. शुभमन गिल, जो रोहित शर्मा की कप्तानी में एक शानदार बल्लेबाज के रूप में उभरे, अब ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले वनडे टीम की कमान संभाल रहे हैं.

रोहित शर्मा, जिन्होंने कई ट्रॉफियां जीतीं और 2023 वनडे विश्व कप में टीम को फाइनल तक पहुंचाया, अब गिल की कप्तानी में खेलेंगे. इस बदलाव ने कई सवाल खड़े किए हैं.

शुभमन गिल को लेकर मोहम्मद कैफ ने क्या दिया बयान

मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि गिल को लगता है कि रोहित के साथ गलत हुआ है. कैफ का मानना है कि 'गिल जब अकेले में सोचते होंगे, तो उनके मन में यह बात जरूर आती होगी कि रोहित ने कप्तान के तौर पर कोई गलती नहीं की थी, फिर भी उनसे कप्तानी छीन ली गई.'

कैफ ने कहा, 'गिल जानते हैं कि रोहित भाई ने शानदार कप्तानी की. ट्रॉफियां जीतीं, विश्व कप फाइनल तक पहुंचे लेकिन फिर भी उन्हें हटा दिया गया. गिल के मन में यह बात जरूर कचोट रही होगी कि मेरी वजह से ऐसा हुआ.'

कप्तानी का दबाव और नई चुनौतियां

कैफ ने यह भी बताया कि गिल के लिए यह एक मुश्किल दौर है. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को अपनी कप्तानी में संभालना आसान नहीं है. गिल को न केवल अपनी बल्लेबाजी पर भी ध्यान देना है.

कैफ ने कहा, 'जब गिल रोहित और कोहली जैसे खिलाड़ियों की अगुवाई करेंगे, तो उन्हें घबराहट होगी. यह एक बदलाव का दौर है. गिल की बल्लेबाजी में भी रन नहीं आ रहे और भारत ने हाल ही में एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज हारी, जो बहुत कम होता है.'