Budget 2026

IPL में खेलेंगे पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर! जानें इंडियन प्रीमियर लीग में कैसे मिलेगी एंट्री

Mohammad Amir: आईपीएल 2025 शुरूआत का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और इसका पहला मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने आईपीएल में खेलने की इच्छा जाहिर की है और वे इस लीग में खेलना चाहते हैं. आमिर को विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलने की इच्छा है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Mohammad Amir: आईपीएल 2025 शुरूआत का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और इसका पहला मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा. इंडियन प्रीमियर लीग में फिलहाल पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर बैन लग चुका है और वे इसमें खेलते हुए दिखाई नहीं देते हैं. हालांकि, आईपीएल के शुरुआती सीजन में पाकिस्तान के खिलाड़ी भी खेलते हुए दिखाई देते थे लेकिन अब इसी बीच एक बार फिर से पाकिस्तान का खिलाड़ी खेलता हुआ दिखाई दे सकता है.

दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने आईपीएल में खेलने की इच्छा जाहिर की है और वे इस लीग में खेलना चाहते हैं. आमिर को विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलने की इच्छा है और ऐसे में अब सवाल उठता है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर बैन के बाद भी वे इस लीग में कैसे खेल सकते हैं. हम यहां पर इस बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं.

IPL में खेलेंगे मोहम्मद आमिर 

पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने 'हारना मना है' टीवी शो पर बात करते हुए कहा कि, "मैं आईपीएल 2026 से खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा. मैं आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलना चाहता हूं." बता दें कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बैन कर रखा है और इसी वजह से इस लीग में कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलता हुआ दिखाई नहीं देता है.

बैन के बावजूद आईपीएल में कैसे खेलेंगे आमिर

दरअसल, बीसीसीआई ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को बैन कर दिया है. ऐसे में अगर किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी को आईपीएल में खेलना है, तो उन्हें पाकिस्तान की नागरिकता छोड़नी पड़ती है. ऐसे में आमिर पिछले कुछ समय से इंग्लैंड की नागरिकता लेना चाहते हैं और अगर उन्हें ये नगरिकता मिल जाती है, तो वे पाकिस्तान की नागरिकता चली जाएगी.

ऐसे में वे इंग्लैंड के नागरिक बन जाएंगे और वे फिर आईपीएल में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. हालांकि, देखान दिलचस्प होगा कि वे आईपीएल के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराते हैं या नहीं. हालांकि, वे आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने की इच्छा जाहिर की है.