BCCI के नए अध्यक्ष बने मिथुन मन्हास, रोजर बिन्नी की जगह संभालेंगे कमान
Mithun Manhas: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए अध्यक्ष पूर्व खिलाड़ी मिथुन मन्हास को चुना गया है. वे बीसीसीआई के नए अध्यक्ष का पद रोजर बिन्नी की जगह संभालने वाले हैं.
Mithun Manhas: मुंबई में रविवार 28 सितंबर को हुई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की वार्षिक आम सभा (AGM) के बाद मिथुन मन्हास को भारतीय क्रिकेट का नया अध्यक्ष चुना गया है. वे रोजर बिन्नी की जगह लेंगे और अब क्रिकेट के खेल को आगे बढ़ाने, खिलाड़ियों के प्रदर्शन को मजबूत करने और नई योजनाओं को लागू करने की जिम्मेदारी संभालेंगे. यह चुनाव भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.
मिथुन मन्हास के साथ ही बीसीसीआई की नई कमेटी के अन्य सदस्यों का भी ऐलान हो गया है. राजीव शुक्ला को उपाध्यक्ष बनाया गया है, जो क्रिकेट प्रशासन और रणनीतिक योजना में लंबे समय से सक्रिय रहे हैं. देवजित सैकिया को सचिव चुना गया, जबकि प्रभतेज सिंह भाटिया संयुक्त सचिव की भूमिका निभाएंगे. खजाने की जिम्मेदारी ए. राघुराम भाट को सौंपी गई है, जो बोर्ड के पैसे को पारदर्शी और सही तरीके से संभालेंगे.
अरुण धूमल और निरंजन शाह को भी मिली अहम जिम्मेदारी
इसके अलावा जयदेव निरंजन शाह को एपेक्स काउंसिल का एकमात्र सदस्य बनाया गया है, जो नीतियों पर सलाह देंगे. गवर्निंग काउंसिल में दो नए चेहरे जुड़े हैं, इसमें अरुण सिंह धूमल और एम. खैरुल जमाल मजूमदार का नाम शामिल है. इन सभी का अनुभव मिलकर क्रिकेट के हर स्तर पर विकास को गति देगा.
मिथुन मन्हास का क्रिकेट सफर
मिथुन मन्हास का जन्म 12 अक्टूबर 1979 को जम्मू-कश्मीर में हुआ था. वे भारतीय घरेलू क्रिकेट के मजबूत स्तंभ रहे हैं. हालांकि, वे कभी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं बने. दाएं हाथ के बल्लेबाज मिथुन बहुमुखी खिलाड़ी थे, वे कभी-कभी ऑफ-स्पिन गेंदबाजी भी करते थे और जरूरत पड़ने पर विकेटकीपिंग भी संभाल लेते थे.
मिथुन मन्हास का क्रिकेट करियर
मिथुन का प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर 18 साल लंबा चला. उन्होंने 157 मैच खेले और 9,714 रन बनाए, जिसका औसत लगभग 46 का रहा. इस दौरान उनके नाम 27 शतक और 49 अर्धशतक दर्ज हैं. उनका सबसे शानदार सीजन 2007-08 था, जब उन्होंने दिल्ली को रणजी ट्रॉफी का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई. उस साल कप्तानी करते हुए उन्होंने 921 रन ठोके, जिनका औसत 57.56 था.