MI vs GT: आईपीएल 2024 के 5वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस ने हरा दिया. मैच आखिरी ओवर तक गया, जिसमें बाजी हार्दिक पांड्या की पुरानी टीम ने मार ली. आखिरी ओवर में 19 रनों की दरकार थी, लेकिन एमआई के बल्लेबाज सिर्फ 12 रन ही बना पाए. इस मैच में हार्दिक पांड्या की कप्तनी उलझी-उलझी सी दिखी. कुछ फैसले ऐसे लिए जिसकी आलोचना हो रही है.
हार्दिक पांड्या पहली बार बतौर कप्तना मुंबई इंडियंस के लिए खेलने उतरे. फ्रेंचाइजी ने सीजन से पहले रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर उन्हें कप्तान बनाया था. लेकिन उन्होंने जो मैदान में रोहित शर्मा के साथ किया उसे खिलवाड़ बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इसे रोहित शर्मा का अपमान बता रहे हैं.
सोशल मीडिया पर मुकाबले के बीच की कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें हार्दिक मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को फील्डिंग के लिए पूरे मैदान में दौड़ाते हुए दिख रहे हैं. रोहित कई सालों के सर्किल में फील्डिंग करते आ रहे हैं, लेकिन कल के मैच में हार्दिक ने उन्हें बाउंड्री पर लगाया. हार्दिक ने कई बार रोहित शर्मा की फील्डिंग पोज़ीशन चेंज किया. रोहित फील्ड में इधर-उधर भागते दिखे.
Kya se kya hogaya dekhte dekhte ☹️ pic.twitter.com/I7NpqDItdr
— Sagar (@sagarcasm) March 24, 2024
Naah man Hardik is treating Rohit like a slave😭 pic.twitter.com/aA0W7V0Tgt
— 𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢𝐧𝐚𝐭!𝟎𝐧_👑🚩 (@bholination) March 24, 2024
मैच में पहले बैटिंग करते हुए गुजरात ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे. टीम के साईं सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली. कप्तान शुभमन गिल ने 22 बॉल पर 31 रनों का योगदान दिया. एमआई की टीम 170 रनों के टारगेट मिला. मुंबई इंडियंस की टीम इस टारगेट को चेज नहीं कर पाई. रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में 43 रन बनाए.