menu-icon
India Daily

'मैं और एमएस धोनी साथ बैठ कर पिएंगे', 5 साल पुराने हुक्का विवाद पर इरफान पठान ने तोड़ी चुप्पी

पठान ने कहा, मुझे किसी के कमरे में हुक्का लगाने या इस बारे में बात करने की आदत नहीं है. सब जानते हैं. कभी-कभी अगर आप इसके बारे में बात न करें तो बेहतर है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
इरफान पठान
Courtesy: Social Media

MS Dhoni hukkah: भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने आखिरकार एमएस धोनी पर अपनी पिछली 'हुक्का' टिप्पणी से जुड़े विवाद को लेकर कुछ कहा है. सालों पहले मजाक में की गई इस टिप्पणी ने अब ऑनलाइन बहस छेड़ दी है, जिससे पठान को सफाई देनी पड़ी. भारत की 2007 टी20 विश्व कप जीत में प्लेयर ऑफ द मैच रहे पठान ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2012 में खेला और 2020 में 35 साल की उम्र में संन्यास की घोषणा की. बाएं हाथ के ऑलराउंडर को कभी कपिल देव के बाद अगला बड़ा तेज गेंदबाज ऑलराउंडर माना जाता था.

पठान ने इसे खेल भावना से लिया और जब एक प्रशंसक ने मोहम्मद शमी के जन्मदिन पर पोस्ट की गई पोस्ट पर उनकी खिंचाई करने की कोशिश की तो उन्होंने मजाक उड़ाया.

एक फैन ने लिखा, "पठान भाई वो हुकी का क्या हुआ???"

जिस पर पूर्व ऑलराउंडर ने जवाब दिया, "मैं और धोनी साथ बैठ कर पिएंगे."

पठान का पुरानी वीडियो वायरल

पठान ने वीडियो के  सामने आने पर भी अपनी राय दी तथा संकेत दिया कि इसके अचानक ऑनलाइन सामने आने के पीछे संभावित जनसंपर्क एजेंडा और प्रशंसक युद्ध हो सकता है. पठान ने एक्स पर लिखा, आधे दशक पुराना वीडियो अब बयान के संदर्भ को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हुए सामने आ रहा है. फैन वॉर? पीआर लॉबी?"

उस पुरानी बातचीत में पठान ने खुद को मिले सीमित मौकों पर बात की और 2008 की सीबी सीरीज को याद किया जब उन्होंने धोनी से मीडिया रिपोर्टों पर बहस की थी जिसमें कहा गया था कि कप्तान उनकी गेंदबाजी से खुश नहीं हैं. इस क्लिप ने सुर्खियां बटोरीं क्योंकि पठान ने यह भी इशारा किया कि धोनी हुक्का पीते हैं और उनके साथ खेलने वाले खिलाड़ियों को पसंद करते हैं.

पठान ने क्या कहा था?

पठान ने कहा, "मुझे किसी के कमरे में हुक्का लगाने या इस बारे में बात करने की आदत नहीं है. सब जानते हैं. कभी-कभी अगर आप इसके बारे में बात न करें तो बेहतर है. एक क्रिकेटर का काम मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करना होता है और मैं इसी पर ध्यान केंद्रित करता था.