menu-icon
India Daily

मनु भाकर की नानी और मामा की सड़क दुर्घटना में मौत, घर में पसरा मातम

मनु भाकर का परिवार इस हादसे से बेहद दुखी है, और पूरे गांव और इलाके में शोक का माहौल है. परिवार के सदस्य और दोस्तों का कहना है कि यह हादसा उनके जीवन का सबसे बड़ा आघात है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Manu Bhaker maternal grandmother and maternal uncle died in a road accident
Courtesy:

पेरिस ओलंपिक में पदक विजेता और अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज मनु भाकर के परिवार के लिए यह समय बेहद कठिन साबित हो रहा है. रविवार को एक दुखद सड़क दुर्घटना ने उनके परिवार में कोहराम मचा दिया, जब उनकी नानी और मामा की महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर एक कार से टक्कर के कारण मौत हो गई. यह घटना दादरी थाना क्षेत्र में हुई, जिसने भाकर परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया है.

मनु भाकर को राष्ट्रपति द्वारा हाल ही में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, जिससे उनके घर में खुशियों का माहौल था. इस सम्मान के बाद परिवार में जश्न का माहौल था, लेकिन यह खुशी कुछ ही दिनों में भारी शोक में बदल गई. परिवार के दो बेहद करीबी सदस्य इस हादसे का शिकार हो गए, जिससे घर में मातम का माहौल फैल गया है.

सड़क दुर्घटना में हुई दो मौतें

पुलिस के मुताबिक, मनु भाकर की नानी सावित्री देवी (70) और मामा युद्धवीर (50) अपने स्कूटी पर यात्रा कर रहे थे, जब एक तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया, और अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस अधिकारियों ने मृतकों की पहचान सावित्री देवी और युद्धवीर के रूप में की. युद्धवीर हरियाणा रोडवेज में चालक के रूप में कार्यरत थे. हादसे के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस की तरफ से बताया गया कि आरोपी वाहन चालक की तलाश जारी है.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)