menu-icon
India Daily

रणजी में खेलेंगे रविंद्र जडेजा, दिल्ली के खिलाफ भरेंगे हुंकार

बीसीसीआई ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में भाग लेने को लेकर एक नई नीति लागू की है, जिसके तहत खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम और केंद्रीय अनुबंध में बने रहने के लिए घरेलू टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेना अनिवार्य होगा. इस नीति का उद्देश्य खिलाड़ियों को मैच फिटनेस बनाए रखने में मदद करना है और घरेलू क्रिकेट के स्तर को भी मजबूत करना है. जडेजा की वापसी भी इसी नीति के अंतर्गत हो रही है, क्योंकि बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट से जुड़ा रखने के लिए यह कदम उठाया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Ravindra Jadeja will play in Ranji Participated in Saurashtra practice session
Courtesy: Social Media

भारतीय क्रिकेट के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, जो हाल ही में भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे, अब रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए एक बड़ी वापसी करने जा रहे हैं. जडेजा 23 जनवरी से दिल्ली के खिलाफ खेले जाने वाले रणजी मैच में सौराष्ट्र टीम का हिस्सा होंगे, और यह मैच उनके लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा.

जडेजा की वापसी की पुष्टि

रविंद्र जडेजा ने रविवार को राजकोट में सौराष्ट्र के अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया, जिसके बाद यह साफ हो गया कि वह दिल्ली के खिलाफ होने वाले रणजी मैच में खेलेंगे. सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष, जयदेव शाह ने इस बात की पुष्टि की. उन्होंने कहा, “जडेजा आज अभ्यास करने के लिए आए हैं और वह अगला मैच खेलेंगे.” यह उनकी वापसी को लेकर उम्मीदों को और अधिक पुख्ता करता है, क्योंकि जडेजा ने आखिरी बार जनवरी 2023 में सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेला था.

दिल्ली के खिलाफ सौराष्ट्र का प्रदर्शन

सौराष्ट्र की टीम इस सत्र में अपेक्षाकृत संघर्ष करती हुई नजर आई है. अब तक खेले गए पांच मैचों में से सौराष्ट्र को केवल एक जीत मिली है, जबकि दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा और बाकी दो मैच ड्रॉ रहे. सौराष्ट्र के पास फिलहाल केवल 11 अंक हैं और ऐसे में जडेजा की उपस्थिति टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है.

अन्य प्रमुख खिलाड़ी भी खेलेंगे रणजी

रविंद्र जडेजा के अलावा, भारतीय क्रिकेट टीम के अन्य प्रमुख खिलाड़ी भी रणजी ट्रॉफी में अपने-अपने राज्यों की टीमों की ओर से खेलेंगे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे में खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, जम्मू कश्मीर के खिलाफ मुंबई की टीम के लिए रणजी मैच में उपलब्ध रहेंगे. वहीं, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल भी अपने-अपने राज्यों के लिए रणजी मैच खेलेंगे.

विराट कोहली का नाम वापस

इस मैच के लिए विराट कोहली ने चोट के कारण अपना नाम वापस ले लिया है, जिससे उनके प्रशंसकों को एक और बड़ा झटका लगा है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि कोहली कब तक फिट होकर वापसी करेंगे.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)