'चिढ़ाने के लिए कहते हैं थाला फॉर अ रीजन...', महेंद्र सिंह धोनी ने ऐसा क्यों कह दिया?

M S Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में धोनी कुछ ऐसी बात कहते नजर आ रहे हैं जिसे सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. अक्सर इस वाक्य का इस्तेमाल महेंद्र सिंह धोनी के फैंस करते हैं.

Social Media
India Daily Live

M S Dhoni: भारत को क्रिकेट के हर फॉर्मेट में चैंपियन बनाने वाले पूर्व कप्तान कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो 'थाला फॉर ए रीजन' कहते हुए नजर आ रहे हैं. ये वाक्य उनके फैंस अक्सर इस्तेमाल करते हैं. लेकिन एक वीडियो में जब एंकर उनसे पूछता है तो वह ये वाक्य वह खुद ही बोलते नजर आ रहे हैं. इसके बाद वो हंसने लगते है.

क्रिकेट की दुनिया में महेंद्र सिंह धोनी का एक अलग ही भौकाल रहता है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कहने के बाद धोनी अभी आईपीएल में खेल रहे हैं. हालांकि, इस बार वह आईपीएल में नजर आएंगे या नहीं अभी इस पर संशय बरकार है.

"दूसरों को चिढ़ाने के लिए फैंस कहते हैं ये बात"

महेंद्र सिंह धोनी से एंकर कहता है कि सर अगर आप एक बार कहें तो अच्छा रहेगा. इस पर महेंद्र सिंह धोनी हंसते हुए कहते हैं, 'क्या?  थाला फॉर ए रीजन'.  इसके बाद धोनी कहते हैं, "मेरे फैंस इसका इस्तेमाल कभी-कभी चिढ़ाने के लिए करते हैं."

एंकर उनसे आगे कहता है, - "नहीं सर! इसका इस्तेमाल पॉजिटिव वे में किया जाता है." इस पर धोनी कहते हैं, "नहीं, नहीं, मेरे फैंस इसका इस्तेमाल दूसरों को चिढ़ाने के लिए करते हैं."

धोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. धोनी के फैंस इस वीडियो को शेयर करते हुए तरह-तरह की बातें लिख रहे हैं.

जोगिंदर शर्मा से मिले धोनी 

आज महेंद्र सिंह धोनी की एक और तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वह जोगिंदर शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं. जोगिंदर शर्मा 2007 की टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा था. इस समय जोगिंदर हरियाणा में डीएसपी हैं. वह हरियाणा सरकार में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.