रोहित शर्मा-विराट कोहली को संन्यास के लिए किया गया मजबूर, पूर्व सेलेक्टर ने खोली गंभीर की पोल
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अचानक से टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इसके बाद अब पूर्व सेलेक्टर ने इन दोनों को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में इन दिनों एक बड़ा विवाद चल रहा है. पूर्व चीफ सिलेक्टर और दिग्गज ओपनर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने मौजूदा मुख्य कोच गौतम गंभीर पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
श्रीकांत का दावा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट से जबरन संन्यास लेने के लिए मजबूर किया गया. यह बयान उस वक्त आया जब दक्षिण अफ्रीका ने भारत को घर में 3-0 से हरा दिया.
श्रीकांत ने गंभीर पर साधा निशाना
श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल ‘चीकी चीका’ पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर की पुरानी कमेंट्री और अब कोच बनने के बाद के बयानों ने साफ कर दिया कि रोहित और विराट को टीम से बाहर करने की योजना पहले से थी. श्रीकांत के मुताबिक, "दुनिया भूली नहीं है कि गंभीर ने कमेंट्री में क्या-क्या कहा था. अब वही बातें कोच बनकर लागू कर रहे हैं."
श्रीकांत ने किया खुलासा
पूर्व सेलेक्टर ने बताया कि "जब इंग्लैंड दौरे की बात चल रही थी तब रोहित और विराट दोनों खेलना चाहते थे. विराट ने तो दिल्ली रणजी टीम के कोच सरनदीप सिंह से कहा था कि वे घरेलू क्रिकेट में 4-5 शतक लगाकर फॉर्म में लौटना चाहते हैं."
रोहित पर बात करते हुए श्रीकांत ने कहा, "रोहित ने भी एक पॉडकास्ट में इंग्लैंड में अच्छा करने की तैयारी की बात कही थी. फिर भी अचानक दोनों ने संन्यास ले लिया. उन दोनों के ऊपर दबाव बनाया गया."
शुभमन गिल को कप्तान बनाने का प्लान था
श्रीकांत ने खुलासा किया कि रोहित और विराट को साफ-साफ बता दिया गया था कि अब शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जाएगा. इसके बाद दोनों ने संन्यास ले लिया.
श्रीकांत का कहना है कि उन्होंने खुद सुझाव दिया था कि विराट को कुछ समय के लिए कप्तानी देकर टीम में स्थिरता लाई जाए, फिर नई पीढ़ी को मौका दिया जाए. हालांकि, उनकी बात अनसुनी कर दी गई.
दक्षिण अफ्रीका सीरीज हार के बाद बयानबाजी
दक्षिण अफ्रीका से 0-3 की करारी हार के बाद गौतम गंभीर ने कहा था कि यह युवा टीम है और बदलाव का दौर चल रहा है. हमें बड़े खिलाड़ियों की कमी नहीं खलती.
श्रीकांत को यह बयान चुभ गया. उन्होंने कहा कि गंभीर अपनी गलतियों को स्वीकार करें. अक्षर पटेल को टीम से बाहर रखना भी गलत फैसला था.