menu-icon
India Daily

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में इंडिया को जीता सकता है कौन सा प्लेयर, 'जंबो' ने कर दिया खुलासा!

इग्लैंड की दूसरी पारी में 192 रनों पर सिमट गई. स्पिनर वांशिगटन सुंदर ने रूट, स्टोक्स और स्मिथ को आउट करने के साथ ही सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. वहीं भारतीय टीम की बात करें तो आकाशदीप के रूप में उसने चौथे दिन के खेल खत्म होने से पहले अपना चौथा विकेट गंवाया.

KL Rahul Shubman Gill
Courtesy: Social Media

लॉर्ड्स टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. टीम इंडिया को जीतने के लिए 193 रनों की जरूरत थी लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने तीसरे दिन के आखिरी सेशन में टीम इंडिया के चार विकेट गिराकर भारत की परेशानी बढ़ा दी है. टीम को जीतने के लिए 135 रनों की जरूरत है और छह विकेट हाथ में हैं.

टीम इंडिया के पूर्व कोच और दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने बताया कि अगर टीम इंडिया को जीतना है तो केएल राहुल को इसमें बड़ी भूमिका निभानी होगी. केएल राहुल की बात करें तो वो 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. वो दूसरी पारी में भाग्यशाली रहे हैं क्योंकि क्रिस वोक्स ने उनका कैच ड्रॉप कर दिया. हालांकि इसके बाद उन्होंने अपनी पारी में कोई गलती नहीं की.

'राहुल को संभालनी होगी पारी'

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच का सोमवार को आखिरी दिन है. अब केएल राहुल पर बड़ी जिम्मेदारी होगी कि वो टीम की जीत दिलाएं. लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन स्विंग देखने को मिल सकती है. कुंबले ने जियो स्टार से बातचीत करते हुए कहा कि अगर भारत को सीरीज में 2-1 से बढ़त बनानी है तो  राहुल को पारी को संभालना होगा और बल्लेबाजी जारी रखनी होगी. वो मुख्य खिलाड़ी होंगें. टीम इंडिया को अगर स्कोर को पार करना है तो उन्हें भारत को अच्छी शुरुआत देने के साथ ही अंत तक टिके रहना होगा.

'रूट की तरह दिख रहे थे राहुल'

उन्होंने केएल राहुल को लेकर कहा कि मुझे शुरुआत में वो रूट की तरह दिख रहे  थे तभी क्रिस वोक्स को मौका मिला. वो भाग्यशाली थे कि वो बच गए. लेकिन इसके बाद से उन्होंने गेंद को अपने पास आने का इंतजार करना शुरू किया. ऐसा करने के बाद वो पहली पारी की तरह खेलने लगे. केएल राहुल की बात करें तो 
पहली पारी में उन्होंने शतक जड़ा था. 

इग्लैंड की बात करें तो वो दूसरी पारी में 192 रनों पर सिमट गई. वांशिगटन सुंदर ने रूट, स्टोक्स और स्मिथ को आउट करने के साथ ही सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. वहीं भारतीय टीम की बात करें तो आकाशदीप के रूप में उसने चौथे दिन के खेल खत्म होने से पहले अपना चौथा विकेट गंवाया.