menu-icon
India Daily

KARUN NAIR: 752 की औसत...7 मैच में 5 शतक, टीम इंडिया अभी भी नहीं जगह पक्की!

विजय हजारे ट्रॉफी में शतक पर शतक ठोकने वाले बल्लेबाज करुण नायर का बल्ला सेमीफाइनल मुकाबले में भी चला. महाराष्ट्र के खिलाफ मैच में उन्होंने 44 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली. वे अंत तक नाबाद रहे और कुछ गेंद और खेल लेते तो लगातार पांचवां शतक ठोक देते.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
KARUN NAIR
Courtesy: Social Media

करुण नायर के बल्ले से इतने रन निकल रहे हैं कि हर कोई उनकी चर्चा कर रहा है. पिछले तीन, चार सालों में उनका नाम क्रिकेट प्रेमी भूल गए थे, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने जो तबाही मचाई है उसके बाद से अब ये सवाल उठने लगा है कि अब भी क्या उन्हें टीम इंडिया में सेलेक्ट नहीं किया जाएगा?

विजय हजारे ट्रॉफी में शतक पर शतक ठोकने वाले बल्लेबाज करुण नायर का बल्ला सेमीफाइनल मुकाबले में भी चला. महाराष्ट्र के खिलाफ मैच में उन्होंने 44 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली. वे अंत तक नाबाद रहे और कुछ गेंद और खेल लेते तो लगातार पांचवां शतक ठोक देते. विदर्भ के ओपनर यश राठौड़ और ध्रुव शौरी, दोनों 34.4 ओवर तक टिक गए, दोनों ने शतक लगाया और इसलिए करुण नायर को ज्यादा गेंद खेलने को नहीं मिली.

752 की औसत

विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर ने 752 की औसत 7 मैच 752 रन बनाए हैं. बड़ी बात ये है कि उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 5 शतक लगाए हैं. वहीं पिछली 7 पारियों में उन्होंने 7 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है. बड़ी बात यह है कि इस पूरे टूर्नामेंट में वो अब तक सिर्फ एक बार आउट हुए हैं. इस प्रदर्शन को देखकर अब ये कयास लग रह हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी जगह बन सकती है. 

टीम इंडिया में जगह पक्की?

नायर का नाम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी चल रहा है. वे टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूती दे सकते हैं. साल 2016 में भारतीय टीम के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में तिहरा शतक जमाया था. हालांकि इस पारी के बाद वो एकदम खो से गए, लेकिन उन्होंने फिर से वापसी की है और अब अपने बल्ले से सबको जवाब दे रहे हैं.