इंडिया ए के खिलाफ 'जूनियर स्टीव स्मिथ' ने टेस्ट में की टी20 जैसी बल्लेबाजी, भारतीय गेंदबाजों की हुई जमकर पिटाई
Josh Philippe: ऑस्ट्रेलिया ए की टीम ने इंडिया ए के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है और भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई की है. इसी कड़ी में जूनियर स्मिथ ने भी टी20 अंदाज में शतक लगाया है और इंडिया ए के बॉलर्स की पिटाई की.
Josh Philippe: ऑस्ट्रेलिया ए की टीम इस समय भारत के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की मल्टीडे रेड बॉल सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच कानपुर में खेला जा रहा है और इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ए की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई की है और खूब रन बटोरे हैं.
सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने पहले ताबड़तोड़ शतक लगाया और अब इसके बाद जोश फिलिप ने भी टी20 अंदाज में शतक लगाया है. बता दें कि फिलिप दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की तरह बल्लेबाजी करते हैं और इसी वजह से उन्हें जूनियर स्टीव स्मिथ भी कहा जाता है. खुद स्मिथ इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया का भविष्य बता चुके हैं और उन्हें बहुत अधिक पसंद करते हैं. ऐसे में उन्होंने शतक जड़ सभी को हैरान कर दिया है.
जोश फिलिप की ताबड़तोड़ पारी
इंडिया ए के खिलाफ खेलते हुए फिलिप ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों की मजकर कुटाई की और 140 से भी अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ बैटिंग कर सभी को हैरान कर दिया है. फिलिप ने 87 गेंदों पर नाबाद 123 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 18 चौके और 4 छक्के निकले.
फिलिप की तेज तर्रार पारी का नतीजा था कि ऑस्ट्रेलिया ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 98 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 532 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. उन्होंने अपनी पारी घोषित कर दी. इस मुकाबले में भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और खलील अहमद जैसे अनुभवी गेंदबाज हैं लेकिन वे दोनों भी फीके रहे.
ऑस्ट्रेलिया का विशाल स्कोर
ऑस्ट्रेलिया ए के लिए कोंस्टास ने भी 144 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा कैंपबेल केलावे ने 88, कूपर कोनोली ने 70 और लियाम स्कॉट ने 81 रनों की पारी खेली. इंडिया ए के लिए हर्ष दुबे ने सबसे अधिक 3 विकेट अपने नाम किए लेकिन वे भी काफी महंगे रहे और उन्होंने 27 ओवरों में 141 रन खर्चे.
और पढ़ें
- एशिया कप में भुवनेश्वर को पछाड़ राशिद खान ने बनाया कौन-सा वर्ल्ड रिकॉर्ड?
- PAK vs UAE Live Streaming: पाकिस्तान के लिए 'करो या मरो' जैसा मुकाबला, कब और कहां देखें पाक और यूएई की जोरदार टक्कर?
- Asia Cup 2025: 'हैंडशेक' विवाद में पाकिस्तान की हुई बड़ी जीत, मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को लेकर ICC ने मारा यू-टर्न