menu-icon
India Daily

ईशान किशन की कप्तानी में खेलेंगे विराट! इस टूर्नामेंट के लिए टीम का हुआ ऐलान

विजय हजारे ट्रॉफी का अगल सीजन 24 दिसंबर से शुरू होगा. झारखंड टीम को एलीट ग्रुप में रखा गया है और टीम अपना पहला मैच अहमदाबाद में कर्नाटक के खिलाफ खेलेगी. टीम की कप्तानी ईशान किशन करेंगे.

Anuj
Edited By: Anuj
Ishan Kishan

नई दिल्ली: स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह मिली है. यह साल ईशान किशन के लिए बल्लेबाजी के लिहाज से बहुत अच्छा रहा है. उनकी कप्तानी में झारखंड की टीम ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती. अब ईशान किशन को आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में भी झारखंड टीम की कमान सौंपी गई है. भारतीय टीम में उन्हें लगभग दो साल बाद मौका मिला है और इस दौरान उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है.

24 दिसंबर से शुरू होगी विजय हजारे ट्रॉफी

विजय हजारे ट्रॉफी का यह सीजन 24 दिसंबर से शुरू होगा. झारखंड टीम को एलीट ग्रुप में रखा गया है और टीम अपना पहला मैच अहमदाबाद में कर्नाटक के खिलाफ खेलेगी. टीम की कप्तानी ईशान किशन करेंगे, जबकि कुमार कुशाग्र को उप-कप्तान बनाया गया है. किशन के अलावा टीम में अनुकूल रॉय, रॉबिन मिंज, अभिनव शरण और विराट सिंह भी शामिल हैं.

घरेलू क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि

ईशान किशन साल के अधिकांश समय फिटनेस और उपलब्धता की वजह से टीम से बाहर रहे थे. लेकिन उन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में शतक लगाकर झारखंड को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. यह उनके लिए घरेलू क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि साबित हुई.

पूरे टूर्नामेंट में रहा किशन का दबदबा

ईशान किशन का प्रदर्शन सिर्फ फाइनल तक सीमित नहीं रहा. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 10 मैचों में 517 रन बनाए. उनका औसत 57 से ज्यादा रहा और स्ट्राइक रेट लगभग 200 का रहा. इस दौरान उन्होंने दो शतक लगाए और गेंदबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा.

विकेटकीपर-कप्तान के रूप में ऐतिहासिक उपलब्धि

ईशान किशन टी20 फाइनल में शतक लगाने वाले दुनिया के चुनिंदा विकेटकीपर कप्तानों में शामिल हो गए हैं. वह ऐसे दूसरे खिलाड़ी बने जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. इसके अलावा वह एक से ज्यादा बार किसी टूर्नामेंट में विकेटकीपर कप्तान रहते हुए कई शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं.

झारखंड की टीम इस प्रकार है:

ईशान किशन (कप्तान और विकेटकीपर), कुमार कुशाग्र (उपकप्तान), विराट सिंह, उत्कर्ष सिंह, रॉबिन मिंज, अनुकूल रॉय, शरणदीप सिंह, शिखर मोहन, पंकज कुमार (विकेटकीपर), बाला कृष्णा, एमडी कौनैन कुरैशी, शुभ शर्मा, अमित कुमार, मनीषी, अभिनव शरण, सुशांत मिश्रा, विकास सिंह, सौरभ शेखर, राजनदीप सिंह और शुभम सिंह.