Champions Trophy 2025: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में नही खेल पाएंगे Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah Injury Update: जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में खेले जाने वाले ग्रुप मैचों से चोट की वजह से बाहर हो सकते हैं. इससे वे पाकिस्तान के खिलाफ भी खेलते हुए दिखाई नही देंगे. हालांकि, नॉकऑउट चरण तक वे पूरी तरह से फिट हो सकते हैं.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Jasprit Bumrah Injury Update: भारतीय क्रिकेट टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली निराशाजनक हार के बाद अब सबका पूरा ध्यान फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर पूरी तरह से शिफ्ट हो गया है. हालांकि, इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते कुछ मैचों से बाहर हो गए हैं.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में बुमराह वे 150 से अधिक ओवरों की गेंदबाजी की थी. ऐसे में उनके बढ़ते वर्क लोड की वजह से सिडनी में खेले गए अंतिम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में गेंदबाजी नही कर सके थे. इसके बाद से ही उनकी चोट को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं.

जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

अगर बुमराह की बात करें तो उन्हें सिडनी मैच के दौरान चोट का सामना करना पड़ा था. ऐसे में उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से अब तक उनकी चोट को लेकर कोई भी अपडेट नही दी गई है. हालांकि, रेवस्पोर्टज की एक रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम का हिस्सा होंगे.

हालांकि, वे ग्रुप में खेले जाने वाले किसी भी मैच में खेलते हुए नजर नही आने वाले हैं. ऐसे में दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ भी बुमराह खेलते हुए नजर नही आएंगे. अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करती है, तो वे इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. ये टीम इंडिया के लिए एक बहुत ही बड़ा झटका है क्योंकि उनका टीम में न होना भारत के लिए नुकसान होगा.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.