Jasprit Bumrah: भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने विश्व क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है. इस खिलाड़ी के सामने दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाज घुटने टेकते हुए नजर आते हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने बुमराह को लेकर बड़ा दावा किया है. गिलक्रिस्ट का मानना है कि बुमराह के सामने सर डॉन ब्रैडमैन को भी बल्लेबाजी करने में परेशानी होती.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह के सामने कंगारू टीम के बल्लेबाज घुटने टेकते हुए दिखाई दिए थे. बुमराह ने उस सीरीज में 32 विकेट अपने नाम किए थे और श्रृंखला में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. ऐसे में गिलक्रिस्ट ने उनको लेकर बड़ा दावा किया है.
बुमराह ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया था और वे क्रिकेट के इतिहास में सबसे बेहतरी औसत के साथ विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. ऐसे में गिलक्रिसट ने क्लब पैरी फायर पर बात करते हुए कहा कि "मैं किसी भी खिलाड़ी की रेटिंग नही कर रहा हूं. हालांकि, मुझे लगता है कि अगर बुमराह डॉन ब्रैडमैन के सामने भी गेोंदबाजी करते तो उनका औसत 99 का नही होता."
गिलक्रिस्ट ने आगे कहा कि "बुमराह जरूर उन्हें परेशान कर सकते थे और जो आज हमें उनका औसत दिखाई देता है, वैसा नही होता. हालांकि, बुमराह ने अभी उतने मैच खेले हैं लेकिन मैं ये कह सकता हूं कि वे ब्रैडंमैन को भी परेशान कर सकते थे.
अगर बुमराह की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया और पूरू सीरीज के दौरान 32 विकेट अपने नाम किए थे. हालांकि, भारत को इस सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. तो वहीं सिडनी में खेले गए मैच के दौरान चोट लगी थी और वे इससे अब तक उबर नही सके हैं.