भारत सहित 7 देशों ने जीती है चैंपियंस ट्रॉफी, यहां पर देखें विनर लिस्ट
Praveen Kumar Mishra
2025/01/14 14:28:20 IST
साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका ने 1998 में पहली बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया था. ये चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का पहला संस्करण था.
Credit: Xन्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की टीम ने साल 2000 में खेले गए टूर्नामेंट में जीत हासिल की थी.
Credit: Xभारत-श्रीलंका
2002 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी का नतीजा नही निकल सका था. इसके बाद भारत और श्रीलंका ने इस ट्रॉफी को शेयर किया था.
Credit: Xवेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज ने 2004 में खेले गए संस्करण को अपने नाम किया था.
Credit: Xऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने 2006 में खेले गए संस्करण को अपने नाम किया था और पहली बार इस ट्रॉफी को जीता था. इसके बाद उन्होंने 2009 में भी जीत हासिल की थी.
Credit: Xभारत
भारत ने 2013 में इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था.
Credit: Xपाकिस्तान
2017 में खेले गए संस्करण में पाकिस्तान ने भारत को हराकर इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.
Credit: X