ING vs ENG: लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी को 387 रनों पर समेटते हुए 5 विकेट झटके और 'क्रिकेट के मक्का' कहे जाने वाले लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम दर्ज कराया. उनके इस प्रदर्शन ने न केवल मैदान पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी तहलका मचा दिया.
जसप्रीत बुमराह ने 74 रन देकर 5 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए, जिसमें हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स, जो रूट, क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे दिग्गज बल्लेबाज शामिल थे. यह उनका टेस्ट क्रिकेट में 16वां फाइव-विकेट हॉल था, जिसमें से 13 विदेशी सरजमीं पर आए. इस उपलब्धि के साथ उन्होंने दिग्गज कपिल देव का 34 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने विदेश में 12 फाइव-विकेट हॉल लिए थे. बुमराह ने SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा फाइव-विकेट हॉल लेने के मामले में वसीम अकरम और इमरान खान जैसे दिग्गजों की बराबरी भी कर ली.
“Somebody’s wife is calling!”
— Nivas Manepalli (@SrinivasManep10) July 12, 2025
Jasprit Bumrah reacts to a reporter’s phone going off during a press conference 😂❤️#ENGvsIND #Bumrah pic.twitter.com/kLrZHCLDVW
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह का मजेदार अंदाज
एक पत्रकार के सवाल के दौरान बुमराह के के पास रखे फोन पर कॉल आई, जिसके बारे में उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "किसी की पत्नी का फोन आ रहा है. लेकिन मैं फोन नहीं उठाऊंगा." यह वाकया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और प्रशंसकों ने बुमराह के इस मजेदार जवाब की जमकर तारीफ की. 31 साल के बुमराह ने न केवल अपनी गेंदबाजी से बल्कि अपने बेबाक अंदाज से भी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया. उनकी यह उपलब्धि भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व का क्षण है.