menu-icon
India Daily

ING vs ENG: प्रेस कॉन्फ़्रेंस में अचानक आया पत्रकार की पत्नी का फोन तो वीडियो में देखें कैसे जसप्रीत बुमराह के रिएक्शन से सबकी छूटी हंसी

एक पत्रकार के सवाल के दौरान बुमराह के के पास रखे फोन पर कॉल आई, जिसके बारे में उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "किसी की पत्नी का फोन आ रहा है. लेकिन मैं फोन नहीं उठाऊंगा." यह वाकया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया,

auth-image
Edited By: Garima Singh
Jasprit Bumrah
Courtesy: x

ING vs ENG: लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी को 387 रनों पर समेटते हुए 5 विकेट झटके और 'क्रिकेट के मक्का' कहे जाने वाले लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम दर्ज कराया. उनके इस प्रदर्शन ने न केवल मैदान पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी तहलका मचा दिया.

जसप्रीत बुमराह ने 74 रन देकर 5 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए, जिसमें हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स, जो रूट, क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे दिग्गज बल्लेबाज शामिल थे. यह उनका टेस्ट क्रिकेट में 16वां फाइव-विकेट हॉल था, जिसमें से 13 विदेशी सरजमीं पर आए. इस उपलब्धि के साथ उन्होंने दिग्गज कपिल देव का 34 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने विदेश में 12 फाइव-विकेट हॉल लिए थे. बुमराह ने SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा फाइव-विकेट हॉल लेने के मामले में वसीम अकरम और इमरान खान जैसे दिग्गजों की बराबरी भी कर ली.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह का मजेदार अंदाज

एक पत्रकार के सवाल के दौरान बुमराह के के पास रखे फोन पर कॉल आई, जिसके बारे में उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "किसी की पत्नी का फोन आ रहा है. लेकिन मैं फोन नहीं उठाऊंगा." यह वाकया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और प्रशंसकों ने बुमराह के इस मजेदार जवाब की जमकर तारीफ की. 31 साल के बुमराह ने न केवल अपनी गेंदबाजी से बल्कि अपने बेबाक अंदाज से भी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया. उनकी यह उपलब्धि भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व का क्षण है.