बुमराह ने 'बौना विवाद' किया खत्म! आखिरी विकेट गिरने के बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान के कंधे पर रखा हाथ

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता में खेले गए टेस्ट मैच में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ था, जिसमें वो दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा को लेकर 'बौना भी है' कहते हुए नजर आए थे. कई लोगों को जसप्रीत का ये जेस्चर पसंद नहीं आया.

Jio Hotstar
Kanhaiya Kumar Jha

कोलकाता: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को रविवार को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मैच खत्म होने के कुछ ही समय बाद एक दिलचस्प दृश्य देखने को मिला. 

दरअसल मैच खत्म होने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा की ओर तेजी से बढ़ते हुए दिखाई दिए. दोनों के बीच थोड़ी देर बातचीत हुई, जो सोशल मीडिया पर पहले से चल रहे विवाद से जुड़ी समझी जा रही थी.

क्या है पूरा मामला?

पहले दिन की खेल के दौरान, 14वें ओवर में बवुमा के खिलाफ पगबाधा की अपील के समय बुमराह और विकेटकीपर ऋषभ पंत एक संभावित रिव्यू पर चर्चा कर रहे थे. तभी स्टंप माइक में उनकी एक टिप्पणी रिकॉर्ड हो गई, जिसमें 'बौना भी है' जैसे शब्द सुनाई दिए. यह शब्द सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया और कई लोगों ने इसे बावुमा की लंबाई पर तंज के रूप में देखा. 

गौरतलब है कि हिंदी में 'बौना' शब्द आमतौर पर छोटे कद वाले व्यक्ति के लिए इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए इसका प्रयोग कई लोगों को आपत्तिजनक लगा.

क्या कप्तान बवुमा तक पहुंच गई बात?

इस वायरल क्लिप ने न केवल दर्शकों बल्कि दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच एशवेल प्रिंस का भी ध्यान खींचा. ऐसा माना जा रहा है कि कप्तान बवुमा तक भी यह बात पहुंच गई थी और वे इससे अवगत थे. हालांकि मैच खत्म होने पर बुमराह ने बवुमा से बात कर स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की. उन्होंने उनके कंधे पर हाथ रखकर अपने शब्दों का मतलब समझाया और बावुमा ने शांति से उनकी बात सुनी. अंत में दोनों ने हाथ मिलाया और मैच सौहार्दपूर्ण तरीके से समाप्त हुआ.

साइमन हार्मर की गेंदबाजी से भारत के हाथों से छिटका मैच

जहां तक मुकाबले की बात है, दक्षिण अफ्रीका ने इस टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 123 रनों के छोटे लक्ष्य का बचाव किया और भारत को 30 रनों से मात दी. दूसरी पारी में साइमन हार्मर ने चार महत्वपूर्ण विकेट झटककर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. भारत की ओर से केवल वाशिंगटन सुंदर ही 31 रन बनाकर संघर्ष करते दिखे.

कप्तान टेम्बा बवुमा ने खेली शानदार पारी

दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान टेम्बा बवुमा ने नाबाद 55 रन बनाकर टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई और पूरे टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी बने. अंतिम पलों में अक्षर पटेल ने तेज बल्लेबाजी कर मैच पलटने की कोशिश की, लेकिन एक ही ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे. अगली ही गेंद पर मोहम्मद सिराज भी आउट हो गए और भारत की हार तय हो गई.

इससे पहले शुभमन गिल गर्दन में ऐंठन के कारण मैदान पर नहीं उतर सके और दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं कर पाए, जिससे टीम को और मुश्किलों का सामना करना पड़ा.