ईशान किशन ने 33 गेंदों में सेंचुरी जड़कर टी 20 वर्ल्ड कप टीम में एंट्री का मनाया जश्न, विजय हजारे में खेली तूफानी पारी
लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया में एंट्री करने वाले खिलाड़ी ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक के बाद अब विजय हजारे ट्रॉफी में भी अपने बल्ले का जोर दिखा दिया है. उन्होंने झारखंड के लिए खेलते हुए केवल 39 गेदों में ही 125 रनों की तूफानी पारी खेली
अहमदाबाद: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खिलाड़ी रनों का अंबार लगा रहे हैं. इस कड़ी में लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया में एंट्री करने वाले खिलाड़ी ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक के बाद अब विजय हजारे ट्रॉफी में भी अपने बल्ले का जोर दिखा दिया है.
ईशान ने यह साफ कर दिया है कि वह अब केवल कमबैक नहीं कर रहे हैं बल्कि रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कर रहे हैं. ईशान ने झारखंड के लिए खेलते हुए केवल 39 गेदों में ही 125 रनों की तूफानी पारी खेली. ईशान के इस प्रदर्शन के बाद उनका आगामी टी20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन में होना लगभग तय माना जा रहा है.
33 गेंदों में जड़ा शतक
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में बने हुए हैं. ईशान मौजूदा समय में विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं, जिसमें वह अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं. बता दें ईशान ने विजय हजारे में झारखंड के लिए खेलते हुए महज 33 गेंदों पर शतक जड़ डाला.
कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान ने छठे नंबर पर आकर चौके छक्कों की लड़ियां लगा दी. उन्होंने 39 गेंदों में 7 चौके और 14 छक्के की मदद से 125 रन बनाए. वह लिस्ट ए क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
टी20 विश्व कप की प्लेइंग में जगह लगभग तय
लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले ईशान का इस प्रदर्शन के बाद टी20 विश्व कप 2026 की प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग तय मानी जा रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सेलेक्टर्स ने ईशान को टी20 विश्व कप के स्क्वाड में जगह दी है. इस टूर्नामेंट में सेलेक्टर्स ईशान के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन्हें प्लेइंग इलेवन में जरूर रखना चाहेंगे. बता दें ईशान आखिरी बार साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे.
और पढ़ें
- Vijay hazare trophy: विराट कोहली ने लिस्ट ए में रचा इतिहास, अब सिर्फ 'क्रिकेट के भगवान' हैं आगे
- बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव, जानें कब और कहां देखें एशेज का चौथा मुकाबला
- जियो हो बिहार के लाला... साकिबुल गनी ने विजय हजारे ट्रॉफी में रचा इतिहास, लिस्ट ए में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय बने