Sarfaraz Khan: भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने एक बार फिर बल्ले से तबाही मचा दी है. बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिलने के बाद सरफराज ईरानी कप में उतरे और शतक ठोक दिया. उन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए 149 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की. वो अब तक 14 चौके जमा चुके हैं. सरफराज मुंबई के लिए छठे नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे. उन्होंने आते ही रन बनाना शुरू किए और दूसरे दिन के दूसरे सेशन में सेंचुरी पूरी कर ली.
HUNDRED FOR SARFARAZ KHAN 🫡
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 2, 2024
- The run machine for Mumbai, in the Irani Cup, Sarfaraz Khan has made a huge statement and smashed a brilliant hundred against the Rest of India.
Indian depth in red ball cricket is massive. 🇮🇳 pic.twitter.com/Oj2ctw7cjo
बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला
सरफराज खान को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया था, लेकिन केएल राहुल की वापसी के चलते उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला. वो दोनों मैचों में बेंच पर रहे. कानपुर टेस्ट के चौथे दिन उन्हें ईरानी कप के लिए रिलीज किया गया था.
सरफराज खान का टेस्ट क्रिकेट करियर
सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. वो अब तक 3 टेस्ट की 5 पारियों में 50 की औसत से 200 रन बना चुके हैं. उनके नाम 3 फिफ्टी भी दर्ज हैं. आईपीएल में यह खिलाड़ी 50 मैचों में 22 की औसत से 585 रन बना चुका है.
सरफराज खान का घरेलू क्रिकेट करियर
फर्स्ट क्लास के 50 मैचों में 66.39 की औसत से 4183 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और इतनी ही फिफ्टी शामिल हैं. वो लिस्ट ए के 37 मैचों में 34.94 की औसत से 668 रन कर चुके हैं. टी20 के 96 मैचों में 1188 रन किए हैं.