Ajinkya Rahane: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया ने 2-0 से अपने नाम किया. कानपुर में जहां टीम इंडिया के बैटर्स ने तबाही मचाई तो वहीं लखनऊ में टीम से बाहर चल रहे स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के नाम का तूफान आया, जिन्होंने ईरानी कप में दमदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया, वो शतक से चूके, लेकिन अपनी 97 रनों की पारी से चयनकर्ताओं का ध्यान जरूर खीचेंगे. लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे रहाणे ने मुंबई के लिए 234 गेंदों पर 97 रन कूटे और रेस्ट ऑफ इंडिया के गेंदबाजों को रूला दिया.
Ajinkya Rahane misses out on his 100!
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 2, 2024
He walks back for 97. A brilliant innings under pressure 👏
A very good review from Ruturaj Gaikwad & Co. as Yash Dayal breaks the 131-run stand 👌#IraniCup | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️ https://t.co/Er0EHGOZKh pic.twitter.com/gKLlMvwmaz
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज नवंबर 2024 में होगा. विदेशी सरजमीं पर टीम इंडिया के लिए रहाणे अहम हो सकते हैं. क्योंकि टीम की अग्नि परीक्षा कंगारू सरजमीं पर होगी. यह सीरीज भारत के लिए WTC Final के लिहाज से अहम रहने वाली है.
CAPTAIN AJINKYA RAHANE MISSED HUNDRED BY JUST 3 RUNS...!!!!
— Cricket lover 🇮🇳🇮🇳 (@I_am_Unkar007) October 2, 2024
- Mumbai 37 for 3, in big trouble then Captain led by example and scored a terrific 97 runs in the Irani Cup, A knock to remember, Rahane still has got it. 🇮🇳 pic.twitter.com/Dc0bx5YUMB
रहाणे ने कब खेला था आखिरी टेस्ट
अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था. यह दिन 20 जुलाई 2023 को खेला गया था. इसके बाद से ही टीम इंडिया में उनकी वापसी नहीं हुई. वो करीब 15 महीने से टीम इंडिया से बाहर हैं. अब उन्होंने एक बार फिर सेंचुरी ठोक टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोका है.
अजिंक्य रहाणे का क्रिकेट करियर
अजिंक्य रहाणे ने अपने करियर में भारत के 85 टेस्ट मैचों की 144 पारियों में 38.46 की औसत से 5077 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 12 शतक, जबकि 26 फिफ्टी निकली हैं. रहाणे ने 2013 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था, उन्होंने 10 साल तक लगातार इस फॉर्मेट में जलवा दिखाया. वो भारत के लिए मिडिल ऑर्डर में बढ़िया बैटर रहे हैं.